WWE Raw: रॉ (Raw) में पिता और बेटे के बीच एक बार फिर धमाकेदार मैच देखने को मिला इस मैच में पिता ने अपने ही बेटे को पूरी तरह से पराजित कर दिया। आपको बता दें कि रे मिस्टीरियो और डोमिनिक मिस्टीरियो Raw में आमने सामने आए थे। इस बाप बेटे की जोड़ी ने जमकर हंगामा खड़ा किया।
WWE Raw दोनों के बीच हुई जबरजस्त फाइट

WWE Raw: रे मिस्टीरियो और डोमिनिक मिस्टीरियो इस मैच में एक दूसरे के आमने सामने थे। दोनों ने रिंग में शानदार प्रदर्शन किया डोमिनिक ने मैच में डोमिनेट किया और रे मिस्टी रियो ने कई बार हील स्टार के मुव्स को काउंटर किया। इससे देखने पर यह साफ पता चल रहा था कि डोमिनिक की छोटी छोटी कमजोरिया उनके पिता को मालूम था जिसका पूरा फायदा वों मैच के दैरान ले रहे थे।
WWE Raw: मैच के दौरान बीच में आई लिव मॉर्गन

WWE Raw: एक तरफ बाप और बेटे के बीच जबरजस्त मैच चल रहा था और रे मिस्टीरियो बार बार अपने बेटे डोमिनिक को फाइट में हरा रहे थे उसी दौरान रिंग के बीच में यह देखने को मिला कि लिव मॉर्गन डोमिनिक के बचाव के मैदान में कूद पड़ी। उन्होंने कुछ इस तरीके से फाइट किया की डोमिनिक इस मैच में आगे हो गये थे तभी जेलीना ने ली पर अचानक हमला कर दिया और उन्हें रो पर दे पटका। लेकिन टॉप रो पर रहने के कारण रे मिस्टीरियो को इसका नुकसान हुआ और वों मैच में काफी पीछे हो गये थे।

सभी को एक समय ऐसा लग रहा था कि इस बार डोमिनिक अपने पिछली हार का बदला जरुर ले लेंगे, लेकिन रे मिस्टीरियो ने वापसी करते हुए इस मैच में डोमिनिक को फिर हराकर जीत हासिल कर लिया और इस प्रकार डोमिनिक फैंस का सपना अधुरा रह गया ।
यह भी पढ़ें:-T20 World Cup 2024 SKY Catch: SKY के कैच पर मचा बवाल, कौन सही कौन गलत जानें क्या कहता है नियम
1 Comment
Pingback: WWE NXT के वों 5 सितारे, जिन्हें 2024 मनी इन द बैंक