India Squad For Zimbabwe Tour 2024/ India Tour Of Zimbabwe 2024
मंगलवार को बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए स्क्वाड में एक बार फिर से बदलाव किया है। उन्होंने शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के रिप्लेसमेंट के रूप में 3 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह दी है।
दरअसल, संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसी के चलते वह भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं और जल्द वापस आने वाले हैं। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी है कि ये तीनों चैंपियन खिलाड़ी टी20 क्रिकेट की विश्व विजेता टीम के साथ पहले भारत आएंगे और फिर हरारे के लिए रवाना होंगे।
साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को पहले दो मैचों के लिए मिली भारतीय टीम में जगह

भारतीय टीम मंगलवार को सुबह हरारे के लिए रवाना हो चुकी है। लेकिन उसके कुछ ही घंटों बाद बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने की पुष्टि की है।
बता दें कि, पंजाब किंग्स और विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भारत के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उनके अलावा, साई सुदर्शन और हर्षित राणा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, सुदर्शन भारत के लिए 3 वनडे मैच जरूर खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से 127 रन बनाए हैं।

गौरतलब हो कि, जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 06 जुलाई से होने वाली है। चयनकर्ताओं ने 25 जून को इस दौरे के लिए पहली टीम घोषित की थी। इसके बाद, अनकैप्ड आलराउंडर नीतिश रेड्डी को टीम से बाहर करके उनकी जगह पर शिवम दुबे को शामिल किया गया था। अब एक बार फिर से टीम में बदलाव हुआ है, लेकिन यह बदलाव सिर्फ पहले दो मैचों के लिए ही है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा।
India Squad For Zimbabwe Tour 2024/ India Tour Of Zimbabwe 2024