WWE Saturday Night’s Main Event 2025 Full Match Card: WWE का अगला बड़ा इवेंट Saturday Night’s Main Event 2025 अब बस कुछ ही समय दूर है और फैंस को इसमें एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ी खबर यह है कि, इस शो में जॉन सीना R-ट्रूथ के खिलाफ अपने टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे। वहीं, जे उसो और लोगन पॉल जैसे बड़े नाम भी अपने-अपने टाइटल्स डिफेंड करते नजर आएंगे।
हाल ही में WWE बैकलैश में जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन को हराकर सभी को चौंकाया था, लेकिन इस जीत के बाद उन्होंने R-ट्रुथ को प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेबल पर पटक दिया, जिसने यह साफ कर दिया कि अब वो पूरी तरह हील मोड में जा चुके हैं। अब आइए, एक नजर डालते हैं उन टॉप सुपरस्टार्स पर जो WWE Saturday Night’s Main Event में धमाल मचाने को तैयार हैं।
जॉन सीना बनाम आर-ट्रूथ (John Cena vs R-Truth)
जॉन सीना ने बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराकर टाइटल बचाया, लेकिन इस मैच में आर-ट्रूथ की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा। सीना के पुराने साथी आर-ट्रूथ ने उनके लिए दखल दी, लेकिन जवाब में सीना ने उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेबल पर पटक दिया। इसके बाद आर-ट्रूथ ने एक इमोशनल इंटरव्यू में कहा कि वो सीना को फिर से वही इंसान बनते देखना चाहते हैं, जिसे वो हमेशा अपना हीरो मानते थे।
अब यह मुकाबला तय हो चुका है। आर-ट्रूथ का मानना है कि सीना भले ही हील बन चुके हों, लेकिन उनके अंदर की अच्छाई को वापस लाने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं। यह मैच सिर्फ टाइटल की लड़ाई नहीं, बल्कि दो दोस्तों की सोच के बीच की टक्कर होगी।
जे उसो बनाम लोगन पॉल (Jey Uso vs Logan Paul)
Saturday Night’s Main Event में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जे उसो का सामना लोगन पॉल से होगा। उसो को हाल ही में यह टाइटल मिला है और वो पहली बार इसे डिफेंड कर रहे हैं। लोगन पॉल के पास बड़ी फाइट्स का अनुभव है और वो इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहेंगे। यह मैच काफी फिजिकल और इंटेंस होने की उम्मीद है।
CM पंक और सैमी जेन बनाम सेठ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर (CM Punk and Sami Zayn vs Seth Rollins and Bron Breakker)
टैग टीम मुकाबलों की बात करें तो इस शो में एक बड़ा मैच देखने को मिलेगा, जिसमें सीएम पंक और सैमी जेन की जोड़ी सेठ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर से भिड़ेगी। यह मैच व्यक्तिगत रंजिशों से भरा होगा, क्योंकि इन चारों के बीच हाल ही में रॉ और स्मैकडाउन में खूब झगड़े हुए हैं। पंक और रॉलिंस के बीच पुरानी दुश्मनी को देखते हुए यह मैच काफी रोमांचक होगा।
डेमियन प्रीस्ट बनाम ड्रू मैकइंटायर (Damian Priest vs Drew McIntyre)
डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है। अब दोनों के बीच स्टील केज मैच होगा जिसमें कोई बाहरी दखल नहीं होगा और जीत सिर्फ ताकत और स्ट्रैटेजी से तय होगी। डेमियन प्रीस्ट पहले भी ऐसे मैचों में जीत चुके हैं, लेकिन ड्रू की ताकत को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
WWE का यह इवेंट पूरी तरह से एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगा। खासकर जॉन सीना और आर-ट्रूथ के मैच में फैंस को इमोशनल और फिजिकल दोनों पहलू दिखेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि क्या R-ट्रूथ सीना को बदल पाएंगे या फिर सीना अपने हील अवतार में ही इतिहास रचते रहेंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।