Ben Stokes: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप कर दिया है। वहीं खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे दिन ही 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने इन 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब 3-0 से जीत हासिल कर ली है।वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को मुकाबले की चौथी पारी में अपनी जीत के लिए केवल 82 रनों की जरुरत थी।

Ben Stokes जब इस छोटे से 82 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम बनाने के लिए मैदान पर आई तो उन्होंने अपना बिना कोई भी विकेट खोए ही इन रनों को केवल 7.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस चौथी पारी की सबसे खास बात यह थी कि इस पारी में इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग करने के लिए उनके कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर उतरे थे। तभी तो उन्होंने इस पारी में इंग्लैंड के लिए ऐतिहासिक पारी खेल डाली।
Ben Stokes बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास :-
Ben Stokes इस मुकाबले में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को बनाने के लिए 82 रनों का लक्ष्य दिया था। जब इस छोटे से लक्ष्य को बनाने के लिए इंग्लैंड की टीम मैदान पर आई तो सबसे खास बात यह थी कि इस चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स के साथ बेन डकेट ओपनिंग करने उतरे थे।

Ben Stokes जब इस पारी में बेन स्टोक्स मैदान पर आए तो उन्होंने जमकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खबर ली। उन्होंने खेलते हुए हर कैरेबियाई गेंदबाज की जमकर कुटाई की। उन्होंने केवल 24 गेंद पर ही अपने अर्धशतक को पूरा कर लिया। वहीं इस मुकाबले में उन्होंने 28 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 57 रन की पारी खेली थी। वहीं इस मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक भी निकला था।

Ben Stokes उनसे पहले केवल इयान बॉथम ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 28 गेंद पर सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। इस मुकाबले में बेन स्टोक्स के साथ बेन डकेट 16 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसके अलावा टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड मिस्बाह उल हक़ के नाम पर है। उन्होंने साल 2014 में अबुधाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 21 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।

Ben Stokes टेस्ट मैचों में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाली टीम
4.2 ओवर- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ट्रेंट ब्रिज, 2024
4.2 ओवर- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन, 2024
4.3 ओवर- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका- द ओवल- 1994
5 ओवर- इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, ओल्ड ट्रैफर्ड- 2002
5.2 ओवर- श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कराची, 2004
ये भी पढ़ें: बिना शतक ODI करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी, लिस्ट में रविंद्र जड़ेजा भी शामिल
1 Comment
Pingback: Fastest 50 in Test Cricket: जानिए कौन है टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज - Sports Digest - H