टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज को ठीक-ठाक प्रदर्शन करने के बाद अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज को कैरेबियाई टीम ने 3-2 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि ये 12 टी-20 सीरीज में से पहली ऐसी सीरीज थी, जिसे भारतीय टीम ने गंवाया हो। अब इस सीरीज में हार के बाद हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर या तो आपको गुस्सा आयेगा या फिर हंसी।
कई बार हारना अच्छा होता है- हार्दिक पांड्या
अंतिम मैच के समापन के बाद जब हार्दिक पांड्या से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया कि जिसे सुनकर अब कई लोग उनका मजाक भी बनाने लगे हैं। हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि कई बार हारना भी अच्छा होता है। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि जब मैं आया तो हमने लय खो दी और मैच की स्थिति का फायदा नहीं उठा सके। मेरा मानना है कि हम खुद को चुनौती देंगे। हम बेहतर बनने की कोशिश करते रहेंगे।
इसके बाद टी-20 कप्तान पांड्या ने कहा कि अंत में यह ठीक है, हमें ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है। मुझे पता है ग्रुप के लड़के कैसे हैं। हमारे पास यह पता लगाने के लिए पर्याप्त समय है। हारना कई बार अच्छा होता है।
ये भी पढ़ें: जब किंग खान हुए थे रिंकू सिंह की बल्लेबाजी के मुरीद
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।