वेस्टइंडीज सीरीज के बाद अब इस खिलाड़ी पर लटकी तलवार
गौरतलब है कि ये 12 टी-20 सीरीज में से पहली ऐसी सीरीज थी, जिसे भारतीय टीम ने गंवाया हो। इस सीरीज के बाद अब भारतीय टीम वर्तमान भारतीय टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसका प्रदर्शन देख उसे आगे होने वाले अहम आयोजनों से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं।
टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज को ठीक-ठाक प्रदर्शन करने के बाद अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज को कैरेबियाई टीम ने 3-2 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि ये 12 टी-20 सीरीज में से पहली ऐसी सीरीज थी, जिसे भारतीय टीम ने गंवाया हो। इस सीरीज के बाद अब भारतीय टीम वर्तमान भारतीय टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसका प्रदर्शन देख उसे आगे होने वाले अहम आयोजनों से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं।
जीं, हा हम दरअसल बात विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की कर रहे हैं। संजू को वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। संजू सैमसन को एक तरफ जहां दो बार वनजे सीरीज में खेलने का मौका मिला तो दूसरी तरफ टी-20 सीरीज में तीन बार खेलने का मौका मिला। वनडे सीरीज की दो पारियों में संजू सैमसन ने 9 और 51 रन बनाए। इसके बाद टी-20 सीरीज की तीन पारियों में 12,7 और 13 रन की पारी खेली। अब ऐसे प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि उनको आगे आने वाली सीरीज के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
Why Sanju Samson missed out
*Born in Kerala
*Doesn’t play for a big ipl team
*No tattoos
*Not close to Captain
*No PR Just RR pic.twitter.com/JziOHS90HM— Pushkar (@musafir_hu_yar) August 13, 2023
इसके अलावा खबर ये भी आ रही है कि संजू सैमसन की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो ईशान को एशिया कप और वनडे विश्वकप के लिए टीम में जगह मिल जाएगी। दूसरी तरफ केएल राहुल भी हैं। अगर वो टीम में शामिल होते हैं तो ऐसे में संजू की जगह टीम में मिलना नामुमकिन सा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: 3-2 से सीरीज हारने के बाद हार्दिक का बेतुका बयान, बोले- हारना अच्छा होता है…
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।