Bhuvneshwar Kumar ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में झारखण्ड के खिलाफ अपने टी20 करियर की पहली हैट्रिक ली।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में झारखण्ड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए ‘करो या मरो’ मुकाबले में कप्तान और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। भुवी ने इस मुकाबले में अपने टी20 करियर की पहली हैट्रिक ली।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो झारखण्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। यूपी की ओर से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 45 रन बनाए थे, जबकि प्रियम गर्ग 31 रनों के साथ अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
झारखण्ड की ओर से बाल कृष्णा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 27 रन खर्च करते हुए 3 कीमती विकेट चटकाए। उनके अलावा, विवेकानंद तिवारी ने 2 विकेट हासिल किया, जबकि अनुकूल रॉय, विकाश सिंह और विकास कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किया।
161 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखण्ड के बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया। अनुकूल रॉय ने 44 गेंदों पर 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अन्य गेंदबाज उनका साथ नहीं दे सके, जिसके चलते उनकी टीम को 10 रनों के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
भुवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक लेकर झारखण्ड के जबड़े से छीनी जीत
उत्तर प्रदेश के लिए कप्तान की भूमिका निभा रहे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले में शानदार हैट्रिक लेकर झारखण्ड के जबड़े से जीत छीन ली। भुवी ने इस मैच के 17वें ओवर की पहली गेंद पर रॉबिन मिंज, दूसरी गेंद पर बाल कृष्णा और तीसरी गेंद पर विवेकानंद तिवारी का विकेट हासिल किया।
भुवनेश्वर ने इस हैट्रिक के साथ न सिर्फ उत्तर प्रदेश की जीत सुनिश्चित की, बल्कि उन्हें नॉकआउट गेम्स में जगह बनाने की रेस में भी बरकरार रखा। भुवी ने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 6 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए। उन्होंने एक ओवर मैडन भी फेंका।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।