WWE इस साल की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साल 2024 के पहले ही एपीसोड में एक तरफ फैंस ने द रॉक (The Rock) की चौंकाने वाली वापसी देखी तो वहीं, दूसरी तरफ सैथ रॉलिंस और डू मैकइंटायर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का शानदार मैच भी हुआ। इसके अलावा अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की नजर इस हफ्ते स्मैक डाउन (SmackDown) के नए एपिसोड को भी यादगार बनाने पर है। साल 2024 के शुरुआत में ही धमाका मचाने वाले ये 3 ऐसे WWE सुपरस्टार्स हैं, जो अब आगे भी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
जिंदर महल
जिंदर महल के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं गया। लेकिन, उनके लिए साल 2024 की शुरुआत बेहद शानदार रूप से हुई है। इस साल रॉ डे वन में कंपनी ने उनकी वापसी कराई है। इस दौरान जिंदर महल ने इस सैगमेंट के दौरान हील का रोल काफी अच्छे से निभाया था। इसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैंस की जिंदर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें इस सैगमेंट के दौरान जिंदर पर काफी तंज भी कसे थे।
नाया जैक्स
कंपनी ने महिला रेसलर नाया जैक्स की शानदार तरीके से वापसी कराई है। इस दौरान उनका रवैया काफी खतरनाक नजर आ रहा है। ये ही कारण है कि रिटर्न के बाद उनको अभी तक कोई अन्य सुपरस्टार पिन भी नहीं कर पाया है। इस साल रॉ डे वन में नाया जैक्स का सामना विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी सुपरस्टार बैकी लिंच से हुआ था। फिर भी नाया ने इस मुकाबले में बैकी लिंच को अपने उपर एक बार भी हावी नहीं होने दिया था।
सैथ रॉलिंस
इन दोनों रेसलर्स के अलावा सैथ रॉलिंस के लिए भी साल 2024 की शानदार शुरुआत हुई है। उन्होंने रॉ डे वन में मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेसं किया था। हांलाकि इस मुकाबले में मैकइंटायर भी सैथ को हराने के काफी करीब आ गए थे। ये रालिंस की किस्मत ही थी कि वो इस बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत गए।
ये भी पढ़ें: ये हैं WWE की खूबसूरत महिला रेसलर्स, किसी भी मामले में नहीं है हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: This ferocious lion of India can make a comeback in WWE soon