आज के समय में सबसे ज्यादा एथलीट सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं। इसके पीछे की वजह क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों पर फैंस का लगाव होना है। चाहें बात विश्व विख्यात फुटबॉलर रोनाल्डो की हो या फिर मार्डन क्रिकेट के प्रेरणा स्रोत कहे जाने वाले विराट कोहली की। ये सभी लोग आज की तारीख में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले व्यक्तियों में से एक है। इन सब के बाद क्या आपने सोचा है कि इसके अलावा भी कोई ऐसा खेल हो सकता है जो आपको अरबपति बना सकता है? दरअसल, हम यहां पर ई-स्पोर्ट्स की बात कर रहे हैं। वर्तमान समय में ई-स्पोर्ट्स तेजी से बढ़ने वाला कारोबार हो चुका है। यहां पर भी क्रिकेट फुटबॉल की तरह ही टूर्नामेंट होते हैं और इसमें जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी को मोटी रकम प्रदान की जाती है। तो आईए हम आपको आज ई-स्पोर्ट्स में दी जाने वाली राशी राशियों के बारे में क्रमबद्ध तरीके से बताने जा रहे हैं।
द इंटरनेशलन 9 (Dota 2)
ये दुनिया की सबसे प्रसिद्ध ईस्पोर्ट्स गेम्स है। Dota 2 ने साल 2021 में 7.6 मिलियन यूजर्स की एक महीने में मेजबानी की है। साल 2011 से शुरु होने वाले डोटा-2 बीते सालों में कई नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। द इंटरनेशनल 9 ने ईगेमिंग के इतिहास में सबसे अधिक पुरस्कार देने का रिकार्ड स्थापित किया है। जो कि 34.3 मिलियन डॉलर है। भारतीय रुपये के हिसाब से इसकी कीमत 255 करोड़ रुपये है।
फोर्टनाइट विश्व कप 2019
फोर्टनाइट बीते कई समय से ईस्पोर्ट्स के खिलाड़ियों के लिए काफी लोकप्रिय खेल रहा है। इस खेल में खिलाड़ी की जागरुकता, रणनीति और एक्टिविटी को देखा जाता है। इसके चलते खिलाड़ी अपने खेल और ज्यादा प्रभावशाली बनाता है। साल 2019 में सबसे ज्यादा पुरस्कार देने के मामले में फोर्टनाइट दूसरे नंबर पर आता है, जो कि 30.4 मिलियन था।
PUBG ग्लोबल इनविटेशनल 2021
बैटल रॉयल तकनीक पर आधारित होने वाला PUBG एकमात्र ऐसा गेम हे जो बैटल रॉय कॉन्सेप्ट के आसपास आया था। साल 2021 में आयोजित ग्लोबल इनविटेशनल में ये एक बड़ा पुरस्कार पूल था। जो कि 7 मिलियन डॉलर का था। भारतीय रुपये के हिसाब से इसकी कीमत 52 करोड़ रुपये है।
1 Comment
Pingback: T20 World Cup 2024: Team India's former star spinner Harbhajan Singh selected his Indian team for the ICC T20 World Cup 2024.