IND vs USA, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 के 25 वें मुकाबले में भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत ने अब सुपर 8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्यूंकि यह मुकाबला न्यूयोर्क के नासउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की खराब पिच पर ही होने वाला था।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में मेजबान अमेरिका को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अमेरिका के बल्लेबाजों पर काल बनकर टूट पड़े। अर्शदीप सिंह ने अपने पहले हो ओवर में दो अमेरिकी बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 9 ही रन देकर 4 अमेरिकी बल्लेबाजों को आउट किया।

इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या को भी दो विकेट मिले। वहीं भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में एक भी विकेट नहीं ले सके। अक्षर पटेल ने भी इस मैच में एक विकेट लिया। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने को लेकर अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
T20 WORLD CUP 2024 विराट कोहली बने गोल्डन डक का शिकार :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में अमेरिका ने भारत को 111 रनों का लक्ष्य दिया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में दोनों सलामी बल्लेबाज तीसरे ओवर तक ही आउट हो गए थे। इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए। उनको अमेरिका के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने पारी की दूसरी गेंद पर ही आउट कर दिया।

इस मुकाबले के तीसरे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। भारत इस मुकाबले में केवल 10 रन के स्कोर पर ही अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुका था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन पंत भी आज बड़ी पारी नहीं खेल सके। इस मुकाबले में पंत केवल 20 गेंद पर 18 रन बनाकर अमेरिकी गेंदबाज अली खान का शिकार बने। इस पारी में पंत ने एक चौका और एक छक्का लगाया।
T20 WORLD CUP 2024 सूर्या कुमार यादव ने लगाया अर्धशतक :-
T20 WORLD CUP 2024 वहीं इस मुकाबले में सूर्यकुमार एक छोर पर जमे रहे। सूर्यकुमार यादव ने साहसभरी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा किया। बुधवार को ही आईसीसी ने टी20 आई की रैंकिंग जारी की , जिसमें सुरकुमार यादव अब भी टॉप पर कायम है। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का साथ शिवम दुबे ने भी भरपूर दिया।

इस मुकाबले में इन दोनों के बीच नाबाद 72 रनों की साझेदारी भी हुई। इस मुकाबले में सुर्यकुमार यादव ने दो चौके और दो छक्के की मदद से 49 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। वहीं शिवम दुबे ने भी इस मुकाबले में 35 गेंद पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली। दुबे ने इस पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया।
T20 WORLD CUP 2024 अमेरिका के दो बल्लेबाज पार कर पाए 20 रन का आंकड़ा :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में अगर हम अमेरिका की पारी की बात करे तो अमेरिका ने अपनी पारी के पहले ही ओवर में अपने दो विकेट खो दिए। इसके बाद इस मुकाबले में स्टिवन टेलर और नितीश कुमार ने कुछ आकर्षक शॉट खेलते हुए अमेरिकी पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों की पारी के दम पर ही अमेरिका 100 रनों के आंकड़े को पार कर पाई।

इस मुकाबले में अमेरिका की तरफ से सबसे ज्यादा 27 रन नितीश कुमार के बल्ले से निकले। वहीं स्टिवन टेलर ने भी 30 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इस मुकाबले में कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 ऋण के आंकड़े को भी नहीं पार कर पाया। लेकिन इससे पहले ही मैच में अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान को हराया था।
ये भी पढ़ें: कुश्ती में कमाल के बाद अब मचाएंगे मार्शल आर्ट में धमाल, पूजा तोमर के बाद पहला फाइटर बना ये खिलाड़ी
2 Comments
Pingback: IND vs USA, T20 WORLD CUP 2024: जानिए क्या है स्टॉप क्लॉक रूल, जिसके चलते भारत को अमेरिका के खिलाफ मिले 5 पेनल्टी रन - Spor
Pingback: T20 World Cup 2024: 5 बल्लेबाज जिन्होंने न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर लगाया अर्धशतक - Sports Digest - Hindi