Paris Olympics: इस बार भी भारतीय महिला और पुरुष तीरंदाजी टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा प्राप्त कर लिया है। क्यूंकि भारत ने पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों में क्वालिफिकेशन हासिल करने में नाकाम रहे देशों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करते हुए इस ओलंपिक के कोटा को हासिल किया है।
Paris Olympics सोमवार को जारी विश्व तीरंदाजी की नवीनतम रैंकिंग के आधार पर भारत ने पेरिस ओलम्पिक के लिए इस कोटा को हासिल किया है। क्यूंकि हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि इस बार पेरिस ओलंपिक का आयोजन जुलाई और अगस्त के महीने में होने वाला है। इस बार भी भारत पेरिस में सभी पांच पदक स्पर्धाओं ( पुरुष और महिला टीम, व्यक्तिगत और मिक्स्ड श्रेणियों) में खेलने वाला है।
Paris Olympics वहीं इस बार पुरुष वर्ग में रैंकिंग के आधार पर भारत और चीन ने पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। इसी के साथ महिला वर्ग में भारत के अलावा इंडोनेशिया प्रेस ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाला दूसरा देश बना है। इस बार पेरिस ओलंपिक में कुल 12 देश टीम स्पर्धाओं में अपनी – अपनी चुनौती पेश करने वाले है।
इसके साथ ही इस बार पेरिस ओलंपिक में मिक्स्ड प्रतियोगिताओं में केवल पांच टीमें ही प्रतिस्पर्धा करती हुई नजर आएँगी। इस बार यह पहली बार ही हुआ है जब तीन चरण के ओलंपिक क्वालीफायर के बाहर रहने वाले शीर्ष दो देशों को ओलंपिक का टीम कोटा प्रदान किया गया है।
Paris Olympics चौथी बार ओलंपिक में उतरेंगे तरुणदीप रॉय और दीपिका कुमारी :-
Paris Olympics इस बार भारत के महिला और पुरुष वर्ग में सबसे अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप रॉय और दीपिका कुमारी रिकॉर्ड चौथी बार ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले है। इस बार भी ये दोनों ओलंपिक में खेलते हुए देश के लिए चुनौती पेश करने वाले है। भारत के 40 वर्षीय दिग्गज तीरंदाज तरुणदीप रॉय ने साल 2004 के एथेंस ओलंपिक में पहली बार देश का प्रतिनिधित्व किया था।
Paris Olympics जबकि भारत की अनुभवी महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी का यह चौथा लगातार ओलंपिक होने जा रहा है। क्यूंकि दीपिका कुमारी ने साल 2012 में लंदन ओलंपिक में पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग लिया था। जबकि इस बार अन्य भारतीय तीरंदाज धीरज बोम्मदेवरा, अंकिता भकत और भजन कौर पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे है। जबकि प्रवीण जाधव का यह टोक्यो ओलंपिक के बाद से लगातार दूसरा ओलंपिक होने वाला है।
Paris Olympics भारतीय तीरंदाज टीम इस प्रकार है…
पुरुष तीरंदाज टीम :- तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव।
महिला तीरंदाज टीम :- दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी 20 विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने से चूके हिटमैन