T20 World Cup Records : टी 20 विश्व कप को शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय बाकि रह गया है। 2 जून से टी 20 विश्व कप की शुरुवात होने वाली है। इस बार यह टी 20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है। तभी तो सभी देशों की टीमों ने इसके लिए अपनी – अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है।
इस बार के टूर्नामेंट में खास बात यह है कि पहली बार इसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही है। हम आपको बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप 2007 में शुरू हुआ था और उस समय इसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी। तब भारत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी 20 वर्ल्ड कप का पहला चैंपियन बना था।
टी 20 विश्व कप के अब तक कुल 8 सीजन खेले जा चुके है। तभी तो इस टी 20 वर्ल्ड कप में कई बड़े – बड़े रिकॉर्ड भी बने है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बहुत से रिकार्ड्स को अपने नाम किया है। आज हम आपको बताएँगे टी 20 वर्ल्ड कप में पहला हैट्रिक किसने लिया था और अब तक कितने गेंदबाज वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले चुके है।
टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाला पहला गेंदबाज :- टी 20 वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने ली थी। यह हैट्रिक उन्होंने साल 2007 में ही ली थी। ब्रेट ली ने यह कारनामा टी 20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में ही किया। ब्रेट ली ने यह कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ केपटाउन में खेलते हुए किया था।
ब्रेट ली ने अपनी इस हैट्रिक में शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और आलोक कपाली को आउट किया था। इसके बाद कर्टिस कैंफर, वानिंदु हसरंगा और कगिसो रबाडा ने टी 20 वर्ल्ड कप में हट्रिक लिया था। सबसे खास बात यह थी कि इन तीनों ही गेंदबाजों ने यह हैट्रिक साल 2011 के टी 20 वर्ल्ड कप में ही ली थी।
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में कोई भी गेंदबाज हैट्रिक नहीं ले सका था। लेकिन इस बार हम उम्मीद लगा रहे है कि किसी न किसी टीम का कोई न कोई गेंदबाज इस साल यह हैट्रिक लेने का कारनामा जरूर ही करेगा।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: कोहली ने ऑरेंज कैप तो हर्षल ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा