Badminton: इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन में उतरेगा सबसे बड़ा भारतीय दल, देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Badminton: इस बार इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन में भारत अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजने वाला है।

Google News Sports Digest Hindi

Badminton: इस बार इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन (Badminton) में भारत अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजने वाला है। इस बार लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू की अगुवाई में भारत का अभी तक का सबसे बड़ा दल 14 जनवरी से यहां शुरू होने वाले योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन (Badminton) टूर्नामेंट में भाग लेने वाला है।

Sindhu and Lakshya Sen would like to return to form in Denmark Open
Denmark Open-PV Sindhu/&#0169 Getty Images

इसमें ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन, एन से यंग और दुनिया के नंबर एक शी युकी जैसे शीर्ष बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ियों के साथ भारत के 21 खिलाड़ी भाग लेने वाले है। इसमें भारत की तरफ से पुरुष एकल में तीन, महिला एकल में चार, पुरुष युगल में दो, महिला युगल में आठ और मिश्रित युगल में चार जोड़ियां चुनौती पेश करने वाली है।

Badminton लगभग 8.15 करोड़ रुपये का है इसका पुरस्कार पूल :-

इस बार इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में आयोजित होने वाले इस (Badminton) टूर्नामेंट में चैंपियंस के लिए साढ़े नौ लाख डॉलर (लगभग 8.15 करोड़ रुपये) का पुरस्कार पूल और 11,000 रैंकिंग अंक दांव पर लगे होंगे।

Paris Olympics PV Sindhu: ओलंपिक में अब तक इस महिला खिलाड़ी ने किया है शानदार प्रदर्शन, दो मेडल जीतने वाली एकलौती खिलाड़ी  
image source via getty images

तभी तो भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि, “इस सुपर 750 प्रतियोगिता में इतने सारे भारतीय (Badminton) खिलाड़ियों का प्रतिस्पर्धा करना विश्व मंच पर भारतीय बैडमिंटन के विकास और उन्नति का प्रतीक है।”

साल 2023 में इसको सुपर 750 श्रेणी में बदला गया :-

इसके आगे उन्होंने कहा कि, “यह तो केवल हमारे बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ियों के लिए एक शुरुआत है। तभी तो इस साल हमारे स्थापित खिलाड़ियों के साथ नये नाम भी भारतीय बैडमिंटन की चमक को बढ़ाने वाले है। वहीं इस टूर्नामेंट को साल 2023 में सुपर 750 श्रेणी में बदल दिया गया था।

Denmark Open, Lakshya Sen lost to Chinese player
Denmark Open, Lakshya Sen lost to Chinese player/Getty Images

इसके पिछले दो सत्र में भारत के 14 खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट के पिछले आयोजन में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी पुरुष युगल के फाइनल में पहुंची थी। इसके अलावा भारत के स्टार पुरुष एकल खिलाड़ी एचएस प्रणय साल 2024 में इसके सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

सम्बंधित खबरें

चिराग-सात्विक पुरुष युगल में खिताब के प्रबल दावेदार :-

satwik and chirag
image source via getty images

भारत के चिराग और सात्विक चीन मास्टर्स 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इस बार इसके पुरुष युगल में एक बार फिर खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे है। वहीं अपनी चोट से वापसी कर रहे सात्विक पेरिस ओलंपिक के बाद अपनी लय को दोबारा हासिल करने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा भारत की उम्मीदें सात्विक-चिराग के अलावा पूर्व चैंपियन लक्ष्य सेन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू पर भी लगी हुई है।

इसमें शीर्ष-20 पुरुष एकल खिलाड़ियों में से 18 हिस्सा लेंगे :-

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
image source via getty images

इस टूर्नामेंट में विश्व के शीर्ष-20 पुरुष एकल खिलाड़ियों में से 18 और शीर्ष-20 महिला एकल बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ियों में से 14 भाग लेने वाली है। इसके अलावा पुरुष युगल जोड़ियों में ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन के लियांग वेइकेंग एवं वांग चांग और इंडोनेशिया के फजर अल्फियान एवं मुहम्मद रियान अर्दिआंतो की जोड़ी भी इसमें खेलेगी। इस बार योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची नीचे देखें।

पुरुष एकल :- लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, प्रियांशु राजावत

महिला एकल :- पीवी सिंधू, मालविका बंसोड़, अनुपमा उपाध्याय, आकर्षी कश्यप

पुरुष युगल :- चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, के साई प्रतीक/पृथ्वी के रॉय

महिला युगल :- त्रिसा जॉली/गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा/तनीषा क्रास्टो, रुतुपर्णा पांडा/श्वेतापर्णा पांडा, मनसा रावत/गायत्री रावत, अश्विनी भट्ट/शिखा गौतम, साक्षी गहलावत/अपूर्वा गहलावत, सानिया सिकंदर/रश्मि गणेश, मृण्मयी देशपांडे/प्रेरणा अलवेकर

मिश्रित युगल :- ध्रुव कपिला/तनीषा क्रास्टो, के सतीश कुमार/आद्या वरियाथ, रोहन कपूर/जी रुथविका शिवानी, अशिथ सूर्या/अमृता प्रमुथेश।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More