Asian Badminton Championship: भारत की मिश्रित जोड़ी ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपनी काफी शानदार शुरुआत की है। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद अब यह भारतीय जोड़ी प्री क्वाटर्र फाइनल में पहुंच गई है। इसके बाद अब उनका अगला मैच ताइवान की वेई ये और निकोल गोंजालेंज चैन की जोड़ी के साथ होगा। जबकि इस बार मिश्रित युगल में भारत की तीन अन्य जोड़ियों को हार का सामना करना पड़ा है।
प्री क्वाटर्र फाइनल में पहुंची कपिला-क्रास्टो की जोड़ी :-

एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की मिश्रित जोड़ी ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने मलयेशिया के हू पेंग रोन और सू यिन चेंग को पहले दौर के मैच में हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं कपिला-क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने 51 मिनट चले इस मैच में मलेशियाई जोड़ी पर 15-21, 21-12, 21-11 से जीत दर्ज की।
भारत की अन्य तीन जोड़ियों को मिली हार :-

इसके बाद अब ध्रुव और क्रास्टो की भारतीय जोड़ी का प्री क्वार्टर फाइनल में मैच ताइवान की वेई ये और निकोल गोंजालेंज चैन की जोड़ी के साथ होने वाला है। इसके अलावा इस मिश्रित युगल की स्पर्धा में ही भारत की तीन अन्य जोड़ियों को हार का सामना करना पड़ा है।

इस टूर्नामेंट में भारत की सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियथ की जोड़ी को तीसरी वरीयता प्राप्त मलयेशियाई जोड़ी सून हुआत गोह और शेवन जेमी लेई ने हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि अन्य भारतीय मिश्रित जोड़ी असीथ सूर्या और अमरुथा भी अपना मैच मलयेशियाई जोड़ी से 9-21, 11-21 हार गए। इसके अलावा रोहन कपूर और रुतविका शिवानी की अन्य भारतीय मिश्रित जोड़ी ने भी 56 मिनट चले मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन फिर भी अंत में उनको 21-18, 17-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।