Kumar Nitesh: पैरा बैडमिंटन में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित हुए कुमार नितेश, इनसे होगी टक्कर
Kumar Nitesh: भारत के पैरालंपिक चैंपियन कुमार नितेश को तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ विश्व बैडमिंटन महासंघ ने साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामित किया है।
Kumar Nitesh: भारत के पैरालंपिक चैंपियन कुमार नितेश (Kumar Nitesh) को तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ विश्व बैडमिंटन महासंघ ने साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामित किया है।
इस बार पेरिस पैरालंपिक 2024 में ‘एसएल3’ श्रेणी में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के 29 साल के कुमार नितेश (Kumar Nitesh) को इस पुरस्कार के लिए मलयेशिया के दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता चेह लिक होउ (एसयू5), जापान के डाइकी काजीवारा (डब्ल्यूएच2) और चीन के क्यू जिमो (डब्ल्यूएच1) के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देंगे।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित हुए Kumar Nitesh :-
इस बार भारत के पैरालंपिक चैंपियन कुमार नितेश (Kumar Nitesh) को तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ विश्व बैडमिंटन महासंघ के (बीडब्ल्यूएफ) साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
क्यूंकि इस बार पेरिस पैरालंपिक 2024 में ‘एसएल3’ श्रेणी में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले 29 साल के कुमार नितेश (Kumar Nitesh) इस पुरस्कार के लिए मलयेशिया के दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता चेह लिक होउ एसयू5, जापान के डाइकी काजीवारा (डब्ल्यूएच2) और चीन के क्यू जिमो (डब्ल्यूएच1) के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देने वाले है।
इसके अलावा भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कुमार नितेश (Kumar Nitesh) विश्व चैंपियनशिप के दो बार के रजत पदक विजेता है। इसके अलावा वह एक बार इस विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भी रह चुके है। जबकि इस बार महिलाओं के वर्ग में ली फेंग मेई, सरीना सतोमी, लियू यू टोंग और लीनी रात्री ओक्टिला को इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।