PV Sindhu: जानें कौन हैं वेंकट दत्ता साई, जिनकी दुल्हनिया बनेंगीं भारतीय स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु
PV Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इसी महीने 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनके होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साई है।
PV Sindhu: भारत की दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू (PV Sindhu) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। क्यूंकि इस समय उनकी शाही शादी की तैयारियां काफी जोरों – शोरों से चल रही है। उनके पिता ने बताया कि वह 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी करने वाली हैं। उनके पिता ने ही बताया है कि पीवी सिंधू (PV Sindhu) की शादी हैदराबाद की एक कंपनी में बड़े अधिकारी वेंकटा दत्ता साई के साथ हो रही है।
क्या करते हैं वेंकटा दत्ता साई :-
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने अब 29 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधने का मन बना लिया है। तभी तो अब पीवी सिंधू (PV Sindhu) की शादी हैदराबाद की एक कंपनी में बड़े अधिकारी वेंकटा दत्ता साई के साथ हो रही है। वेंकटा दत्ता साई भी भारतीय शटलर की तरह हैदराबाद के ही रहने वाले हैं
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) के पिता ने शादी की जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों परिवार काफी लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। इसके अलावा अभी यह साफ नहीं हो सका है कि इन दोनों की यह शादी अरेंज मैरिज है या लव मैरिज। लेकिन अब यह भी साफ हो गया है कि ये दोनों भी एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। इससे कहीं न कहीं शादी के लव मैरिज होने की उम्मीद जताई जा रही है
PV Sindhu के पिता ने दी जानकारी :-
अपनी बेटी की शादी की जानकारी देते हुए पीवी सिंधू (PV Sindhu) के पिता पीवी समना ने बताया है कि वेंकटा दत्ता साई और उनका परिवार सालों से एक-दूसरे को अच्छी तरह जानता है। इसके अलावा सिंधु के पिता पीवी रमना ने मीडिया को बताया कि, “दोनों परिवार एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते थे। लेकिन एक महीने पहले ही यह सब कुछ तय हुआ है। क्यूंकि जनवरी 2025 में भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है।
इसलिए हमारे लिए यही सही समय है। तभी तो इसके चलते हुए दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। इन दोनों की शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। इसके अलावा सिंधु शादी के बाद जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी। क्यूंकि उनका अगला सेशन काफी अहम होने वाला है.’’
ओलंपिक में दो मेडल्स जीत चुकी हैं सिंधु :-
पीवी सिंधू (PV Sindhu) भारत की स्टार व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी है। क्यूंकि उन्होंने ओलंपिक में खेलते हुए दो मेडल जीते है। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने साल 2016 में रियो में और साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीते थे।
इसके अलावा उन्होंने साल 2017 में अपने बैडमिंटन करियर की बेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 2 हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने अभी हाल ही में हुई सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का फाइनल भी जीता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।