Para Badminton: भारत के स्टार पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कुमार नितेश और सुकांत कदम ने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर में शानदार प्रदर्शन किया है। नितेश ने एसएल3 वर्ग के फाइनल में जापान के डेसुके फुजिहारा पर शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने जापानी खिलाड़ी को 21-19, 21-19 से हराया। जबकि सुकांत ने एसएल4 वर्ग में अपने ही देश के खिलाड़ी तरुण को 21-13, 21-10 से हराया है।
नितेश और सुकांत ने जीते स्वर्ण पदक :-
पेरिस पैरालंपिक 2024 के चैंपियन खिलाड़ी भारत के कुमार नितेश और सुकांत कदम ने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर में शानदार प्रदर्शन किया है। कुमार नितेश ने एसएल3 में और सुकांत कदम ने एसएल4 वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिए हैं।

इस बार यह टूर्नामेंट स्पेन के विटोरिया में आयोजित हो रहा है। तभी तो भारत के स्टार पैरा खिलाड़ी नितेश ने एसएल3 वर्ग के फाइनल में जापान के डेसुके फुजिहारा पर 21-19, 21-19 से जीत दर्ज की है। जबकि भारत के ही सुकांत ने एसएल4 वर्ग में हमवतन तरुण को 21-13, 21-10 से हरा कर स्वर्ण जीता है। इसके अलावा एसएच6 वर्ग में नित्याश्रे ने पोलैंड के स्जमिगेल को फाइनल में हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

इस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में नितेश कुमार और तरुण ने भारत के जगदीश दिल्ली और नवीन शिवकुमार को 21-14, 23-25, 22-20 से हराया। जबकि मिश्रित युगल स्पर्धाओं में भी भारत ने इस बार काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें कृष्णा नागर और नित्याश्रे ने इंग्लैंड के शेफर्ड और चूंग को 21-14, 21-11 से हराकर एसएच6 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है।

इसके अलावा नितेश कुमार ने मनीषा रामदास के साथ मिलकर एसएल3-एसयू5 श्रेणी में भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता। इस बार उन्होंने स्वीडन के रिकड निल्सन और डेनमार्क की हेलो सोफी सागोय को 21-9, 21-15 से हराया। जबकि अल्फिया जेम्स ने महिला एकल फाइनल में स्विट्जरलैंड की इलारिया ओल्गियाती को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह मैच को हार गई। जिसके बाद उनको रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।