बास्केटबॉल यूरोपिय देखों में काफी हद तक लोकप्रिय खेल माना जाता है। बच्चे हो, जवान हो या फिर उम्रदराज लोग ही क्यों ना हर किसी कि इस खेल के प्रति दिवानगी देखते ही बनती है। एक हिसाब से आप मान सकते है कि जिस तरह से हमारे देश में क्रिकेट को सबसे ज्यादा देखा व खेला जाता है, ठीक उसी प्रकार से अमेरिका के लोगों में बॉस्केटबॉल सबसे ज्यादा रोमांच वाला खेल माना जाता है। ये ही कारण है कि इस खेल में जमकर पैसा भी लगाया जाता है। बास्केटबॉल दुनिया के सबसे महंगे खेलों में से एक है।
बॉस्केटबॉल वैसे तो सबसे अमेरिका में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला खेल है कि लेकिन इसकी लोकप्रियता में चार चांद NBA ने लगाया है। NBA अमेरिका की बॉस्केटबॉल संस्था है। जिसका पूरा नाम नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन है। एनबीए ने बॉस्केटबॉल की सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं किया है, बल्कि इसको विश्व पटल तक पहुंचाने का भी काम किया है। ऐसे में भारतीय फैंस के मन में भी इस खेल को लेकर कई जिज्ञासा होती है। आपकी इसी एक जिज्ञासा के बारे में आज हम चर्चा करने जा रहे हैं कि बॉस्केटबॉल में सबसे पहली बार किसने गेंद को बास्केट के अंदर डालकर स्कोर किया।

ऑस्कर स्केक्टमैन ने एनबीए में किया पहला स्कोर
जी हां, साल 1946 में न्यूयार्क निकरबॉकर्स के लिए खेलते हुए टोरेन्टो हस्कीज के खिलाफ पहले स्कोर करने की ये खास उपलब्धि हासिल हुई थी। बास्केटबॉल की दुनिया में एनबीए के लिए पहला स्कोर करने वाले खिलाड़ी का नाम ऑस्कर स्केक्टमैन था। इन्होंने ही एनबीए के इतिहास में पहली बार गेंद को बास्केट के अंदर डालने का कारनामा किया था। इस मैच में न्यूयार्क निकरबॉकर्स 68-66 के स्कोर से मैच को अपने नाम करने में कामयाब हुई थी।