BFI: अंतिम समय में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव रोक दिए गए हैं। वहीं इस बार बीएफआई के बहुप्रतिक्षित चुनाव 28 मार्च को महासंघ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान होने वाले थे। इसके लिए अब बीएफआई ने बताया है कि दिल्ली और हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा इस संस्था को निर्वाचक मंडल से हटाए जाने के कारण समय सीमा में चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती है। क्यूंकि इस बार बीएफआई के बहुप्रतिक्षित चुनाव 28 मार्च को महासंघ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान होने वाले थे।
बीएफआई की एजीएम के दौरान होने थे चुनाव :-
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने अब अपने सदस्य इकाइयों को इस बारे में दी एक सूचना में कहा है कि, “आपको सूचित किया जाता है कि इस समय बीएफआई की वार्षिक आम बैठक स्थगित कर दी गई है। क्यूंकि इसकी यह बैठक 28 मार्च 2025 को होने वाली थी। इस बीच आपको मालूम हो कि इस महासंघ के चुनाव एजीएम के दौरान ही होने वाले थे।

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने बीएफआई को चुनाव कराने के लिए कहा था। इसके पहले ही हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने इस महासंघ को पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की उम्मीदवारी के लिए नामांकन की तारीख बढ़ाने का निर्देश दिया था। जिनको बीते सात मार्च के आदेश के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद बीएफआई ने हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। लेकिन बीते मंगलवार को उनकी इस अपील को भी खारिज कर दिया गया था।

इस समय बीएफआई के चुनाव में पहले ही काफी विलंब हो चुका है। वहीं इस मौजूदा समय में इनका चुनाव काफी विवादों का सामना कर रहा है। क्यूंकि यह चुनाव मूल रूप से दो फरवरी से पहले होने वाले थे। तब भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा एक तदर्थ समिति नियुक्त करने के बाद ही बीएफआई ने कार्रवाई शुरू की और इस कदम को राष्ट्रीय महासंघ ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी जिसने बाद में तदर्थ पैनल पर रोक लगा दी गई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।