T20 cricket :- टी-20 क्रिकेट को फटाफट क्रिकेट के नाम से भी जाना जाता है। यह क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट भी है। वहीं इस छोटे फॉर्मेट में जब कोई टीम एक पारी में 300 से ज्यादा रन बना देती है तो तब वह इतिहास बन जाता है। इसके अलावा अभी तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 3 बार ऐसा चमत्कार हो चुका है। तब इन सभी मैचों में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और रनों का अंबार लगा दिया था। इस बीच आज हम उन ऐतिहासिक मुकाबलों के बारे में भी जान लेते हैं, जिनमें रनों की बरसात ने सबको चौंका दिया था।
1. बड़ौदा बनाम सिक्किम :-
यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 349/5 का है। तब बड़ौदा क्रिकेट टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में सिक्किम क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए इन रनों को बनाया था। तब पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा के बल्लेबाज भानु पनिया ने 134 रन की पारी खेली थी।

उनके अलावा इस टीम के लिए विष्णु सोलंकी (50), शिवालिक शर्मा (55) और अभिमन्यु सिंह राजपूत (53) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली थी। वहीं इस मैच में सिक्किम की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 86/7 का स्कोर ही बना पाई थी। उस मैच को बड़ौदा की टीम ने 263 रनों से जीता था।
2. जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया :-
इस मामले में दूसरे नंबर पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और गाम्बिया के बीच साल 2024 में टी-20 विश्व कप क्वालीफायर का 12वां मुकाबला आता है। इस मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 344/4 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। तब अपनी टीम के लिए स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा ने 133 रनों की पारी खेली थी।

उनके अलावा भी अपनी टीम के लिए तब तडिवानाशे मारुमानी (62), ब्रायन बेनेट (50) और क्लाइव मदांडे (53) ने शानदार अर्धशतक लगाए थे। इस पहाड़ जैसे स्कोर के जवाब में तब गाम्बिया की पूरी टीम केवल 54 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी। वहीं उस मैच को जिम्बाब्वे की टीम ने तब 290 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।
3. नेपाल बनाम मंगोलिया :-
इस सूचि में तीसरे नंबर पर नेपाल क्रिकेट टीम और मंगोलिया क्रिकेट टीम के बीच एशियन गेम्स 2023 का पहला मुकाबला आता है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तब नेपाल क्रिकेट टीम ने 314/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

उस मैच में नेपाल टीम के लिए उनके स्टार बल्लेबाज कुशल मल्ला ने 137 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा भी अपनी टीम के लिए रोहित पौडेल (61) और दीपेन्द्र सिंह ऐरी (52) ने शानदार अर्धशतक लगाए थे। वहीं इन रनों के जवाब में मंगोलिया क्रिकेट टीम तब केवल 41 रन ही बना पाई थी। वहीं उस समय नेपाल की टीम ने यह मैच 273 रन से जीता था।
4. भारत बनाम बांग्लादेश :-
इस मामले में चौथे पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच साल 2024 में टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आता है। तब इस तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 297/6 का स्कोर खड़ा कर दिया था। उस समय भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी (111 रन) खेली थी।

उनके अलावा भी उस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 75 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। जबकि स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने भी केवल 18 गेंदों में 47 रन बना डाले थे। इसके बाद इन रनों के जवाब में तब बांग्लादेश की टीम 164/7 का स्कोर ही बना सकी थी। वहीं उस मैच को भारतीय टीम ने 133 रन से जीता था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।