4 चर्चित खिलाड़ी जो इटली की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं
जानिए कौन हैं वो चर्चित खिलाड़ी।
4 Famous Players Who Are Playing International Cricket For Italy
यूरोपीय देशों में फुटबॉल का अधिक क्रेज होने के चलते वहां क्रिकेट का उतना ज्यादा महत्त्व नहीं है, लेकिन अब यह मिथक टूट रहा है और क्रिकेट का क्रेज बढ़ता जा रहा है। वर्तमान स्थिति देखें तो, यूरोपीय क्रिकेट में इटली राष्ट्रीय क्रिकेट टीम काफी तेजी से उभरकर आ रही है, जिसके साथ कई बड़े और चर्चित खिलाड़ी भी जुड़ रहे हैं।
हाल ही में बीते टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ नई टीमों ने पहली बार आईसीसी इवेंट में हिस्सा लिया और आगे चलकर और भी कई देश इस सूची में शामिल होंगे। आईसीसी का एसोसिएट मेम्बर इटली भी टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है, जिसके लिए उन्होंने कई चर्चित और अच्छे खिलाड़ियों को अप्रोच किया।
इटली की राष्ट्रीय टीम को मजबूत बनाने और टी20 वर्ल्ड कप 2024 क्वालीफायर के लिए बोर्ड ने बेहतरीन तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को भी अप्रोच किया था, जिन्होंने बिग बैश लीग और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। बोर्ड और जॉनसन के बीच सहमति भी बन गई थी, लेकिन तभी ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम में चयनित कर लिया और वह इटली के साथ नहीं जुड़ सके। बता दें कि, जॉनसन के पास दोहरी नागरिकता है, जिसके चलते उन्हें वह ऑफर दिया गया था।
हालाँकि, उनके अलावा अलग-अलग देशों में क्रिकेट खेलने वाले दोहरी नागरिकता वाले खिलाड़ी, जिन्हें अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के मौके नहीं मिलते हैं, उन्हें इटली की क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का ऑफ़र दिया। उनमें से कुछ खिलाड़ियों ने उस ऑफ़र को स्वीकार भी कर लिया। इनमें कुछ चर्चित और बेहतरीन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। यहाँ हम आपको उन 4 चर्चित खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इटली की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।
ये हैं वो 4 चर्चित खिलाड़ी जो इटली की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं
4. बेन मनेंटी (Ben Manenti)
सिडनी में जन्मे 27 वर्षीय स्पिन बॉलिंग आलराउंडर बेन मनेंटी (Ben Manenti) बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करने के चलते चर्चा में आए थे। उन्होंने 2018 से लेकर अब तक बिग बैश लीग इतिहास में सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स जैसी टीमों की ओर से खेलते हुए कुल 31 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 28 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 19 विकेट चटकाए हैं और 88 रन भी बनाए हैं।
मनेंटी ने जुलाई 2023 में आयरलैंड के खिलाफ एडिनबर्ग (गोल्डन) में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजन क्वालीफायर मुकाबले में इटली के लिए टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। मनेंटी अब तक इटली की ओर से 5 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 विकेट चटकाए हैं और 52 रन भी बनाए हैं।
3. वेन मेडसन (Wayne Madsen)
डरबन में जन्मे 40 वर्षीय बल्लेबाज वेन मेडसन (Wayne Madsen) अब भी घरेलू और लीग क्रिकेट में पूरी तरह से सक्रिय हैं। वह द हंड्रेड के साथ-साथ SA20 सहित अन्य लीग खेलते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा, वह डर्बीशायर काउंटी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट भी खेलते हैं। हालाँकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले मेडसन कभी इंग्लैंड के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके हैं, लेकिन इटली के लिए कुछ अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले जरूर खेले।
मेडसन ने जुलाई 2023 में जर्सी के खिलाफ एडिनबर्ग (गोल्डन) में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजन क्वालीफायर मुकाबले में इटली के लिए टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह उस मुकाबले में 30 गेंदों पर 52 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। मेडसन ने अब तक इटली की ओर से 4 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 95 रन बनाए हैं।
2. गैरेथ बर्ग (Gareth Berg)
केपटाउन में जन्मे 43 वर्षीय बॉलिंग आलराउंडर गैरेथ बर्ग (Gareth Berg) वर्तमान समय में इटली क्रिकेट टीम के कप्तान और हेड कोच भी हैं। साल 2008 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले गैरेथ बर्ग 2023 तक काउंटी क्रिकेट में पूरी तरह से सक्रिय थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने इटली के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 321 विकेट और 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बर्ग कभी इंग्लैंड के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके हैं।
गैरेथ बर्ग ने जुलाई 2021 में जर्सी के खिलाफ अल्मेरिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजन क्वालीफायर मुकाबले में इटली के लिए टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक इटली की ओर से 19 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 विकेट चटकाए हैं और 153 रन भी बनाए हैं।
1. जो बर्न्स (Joe Burnes)
इस सूची में जो बर्न्स (Joe Burns) एक ऐसा चौंकाने वाला नाम है, जिसने इसी साल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट छोड़कर इटली के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का फैसला किया। 35 वर्षीय बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट और 6 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। हालाँकि, साल 2023 में उनके भाई के देहावसान होने के बाद उन्होंने इटली जाने और वहां क्रिकेट खेलने का फैसला किया। दोहरी नागरिकता और बड़ा खिलाड़ी होने के चलते उन्हें आसानी से इटली की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली।
बर्न्स ने इटली के लिए खेलते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल शतक भी लगाया। उन्होंने अब तक इटली के लिए 5 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 70.33 की औसत और 144.52 से 211 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।