5 चर्चित बल्लेबाज जो आईपीएल में नहीं लगा सके एक भी सिक्स
जानिए कौन हैं वो 5 चर्चित बल्लेबाज।
Famous Batsman Who Never Hits a Single Six in IPL: आईपीएल इतिहास में अब तक कई सारे भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल में अक्सर बल्लेबाजों को बड़ी-बड़ी हिट लगाते देखा गया है, लेकिन कुछ ऐसे भी बल्लेबाज हैं जो अपने आईपीएल करियर में एक भी सिक्स नहीं लगा सके। इसी के चलते उनका आईपीएल करियर लंबे समय तक नहीं टिक सका।
आप सभी को याद होगा कि, आज के टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए एक भी छक्का नहीं लागा सके थे। हालाँकि, बाद में उससे पहले और बाद में उन्होंने कई अच्छे आईपीएल सीजन बिताए है। लेकिन कई बल्लेबाज तो ऐसे हैं, जो एक से ज्यादा सीजन खेलने के बावजूद भी आईपीएल में एक भी सिक्स नहीं लगा सके। आईपीएल में एक भी सिक्स ना लगा पाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कई सारे चर्चित खिलाड़ियों का नाम शामिल है। यहाँ हम आपको ऐसे ही 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये हैं वो 5 चर्चित बल्लेबाज जो आईपीएल में नहीं लगा सके एक भी सिक्स | Famous Batsman Who Never Hits a Single Six in IPL
5. कैलम फर्ग्युसन (Callum Ferguson)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैलम फर्ग्युसन के बारे में बहुत सारे भारतीय फैंस नहीं जानते होंगे। फर्ग्युसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा, उन्होंने लंबे समय तक बिग बैश लीग भी खेला है। उन्होंने आईपीएल 2011 और 2012 में पुणे वारियर्स का प्रतिनिधित्व किया और 9 मुकाबलों में 83.76 की खराब स्ट्राइक रेट से 98 रन भी बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी सिक्स नहीं निकला था।
4. माइकल क्लिंगर (Michael Klinger)
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल क्लिंगर ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वह अपने राष्ट्रीय टीम के लिए सिर्फ 3 ही अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल सके, जो कि बेहद ही चौंकाने वाला है। हालाँकि, 2011 में उन्हें कोच्चि टस्कर्स केरल की ओर से आईपीएल खेलने का मौका मिला। क्लिंगर ने उस सीजन 4 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 18.25 की औसत और 94.81 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए, लेकिन इस बीच वह एक भी सिक्स नहीं लगा सके।
3. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार से भी ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा अपने 21 मैचों के टी20 करियर में एक भी एक सिक्स लगाए थे। अब क्रिकेट कमेंटेटर की भूमिका में नजर आने वाले दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज ने आईपीएल के पहले दो सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने कुल 71 गेंदें खेलते हुए 53 रन बनाए। हालाँकि, इस दौरान उनके बल्ले से एक भी सिक्स नहीं निकला।
2. शोएब मलिक (Shoaib Malik)
पाकिस्तान के आलराउंडर शोएब मलिक अब तक टी20 फॉर्मेट में सक्रिय हैं और अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। वह 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें बतौर बल्लेबाज वह सफलता नहीं मिल सकी, जैसा कि उन्हें अन्य जगहों पर मिली है। मलिक ने आईपीएल 2008 में 5 पारियों में लगभग 13 की औसत और लगभग 110 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया, लेकिन एक भी सिक्स नहीं लगा सके।
1. माइकल क्लार्क (Michael Clarke)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क आईपीएल में सबसे ज्यादा मांग वाले विदेशी खिलाड़ियों में से एक थे। वह ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम से जुड़े रहने के चलते कई बार आईपीएल के मैचों से अनुपस्थित भी रहे और कुछ सीजन भी छोड़े। हालाँकि, उसके बावजूद वह आईपीएल में सफलता हासिल नहीं कर सके। क्लार्क ने अपने आईपीएल करियर में 6 मैच खेले और 94 गेंदों पर सिर्फ 98 रन बनाए, लेकिन वह एक भी सिक्स नहीं लगा सके।