विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब और सौराष्ट्र के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में बाएँ हाथ के बल्लेबाज Abhishek Sharma ने 96 गेंदों पर 170 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
इस मुकाबले में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पंजाब की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाजों – अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने शतक जड़ा और अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रभसिमरन और बाएँ हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने इस मुकाबले में 186 गेंदों पर 298 रनों की साझेदारी की। दोनों की साझेदारी बीच 31वें ओवर की अंतिम गेंद पर टूटी। दाएं हाथ के बल्लेबाज 125 के निजी स्कोर पर आउट हुए, जबकि बाएँ हाथ के बल्लेबाज भी 33वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए।
अभिषेक शर्मा ने खेली 96 गेंदों पर 170 रनों की धमाकेदार पारी
24 वर्षीय बाएँ हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड में 96 गेंदों पर 177.08 की स्ट्राइक रेट से 170 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 22 चौके और 8 छक्के लगाए।
वह इस मुकाबले में सौराष्ट्र के स्पिनर प्रणव करिया की गेंद पर रुचित अहीर के हाथों कैच आउट हुए। हालाँकि, अपने इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत उन्होंने पंजाब के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
पंजाब के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा द्वारा खेली गई 96 गेंदों पर 170 रनों की पारी लिस्ट ए क्रिकेट में पंजाब के लिए सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने इस मामले में खुद के रिकॉर्ड को तोड़ा है। 24 वर्षीय बल्लेबाज ने इससे पहले 12 दिसम्बर 2021 को सर्विसेज के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में 117 गेंदों पर 17 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 169* रनों की पारी खेली थी।
पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में तीसरे स्थान पर प्रभसिमरन सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 26 फरवरी 2021 को विदर्भ के खिलाफ रांची में 140 गेंदों पर 13 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 167 रनों की पारी खेली थी।
लिस्ट ए क्रिकेट में पंजाब के लिए खेली गई सबसे बड़ी पारियाँ
170 – अभिषेक शर्मा vs सौराष्ट्र, अहमदबाद (गुजरात कॉलेज ग्राउंड), 2021
169* – अभिषेक शर्मा vs सर्विसेज, रांची (JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स), 2021
167 – प्रभसिमरन सिंह vs विदर्भ, इंदौर (होल्कर क्रिकेट स्टेडियम), 2021
159 – दिनेश मोंगिया vs जम्मू और कश्मीर, दिल्ली (पालम ए ग्राउंड, मॉडल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स), 2006
158 – दिनेश मोंगिया vs जम्मू और कश्मीर, दिल्ली (हरबक्ष सिंह स्टेडियम), 2000
150 – प्रभसिमरन सिंह vs मुंबई, अहमदाबाद (ADSA रेलवे क्रिकेट ग्राउंड), 2024
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।