Test cricket: क्रिकेट में सबसे लम्बे फॉर्मेट को टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है। इस फॉर्मेट में खेलते हुए चौथी पारी में बल्लेबाजी करना काफी कठिन माना जाता है। क्यूंकि जैसे-जैसे मैच के दिन बीतते जाते हैं तो पिच टूटने लगती है। इस फॉर्मेट में खेलते हुए चौथे और 5वें दिन की पिच टूट जाती है। इसके अलावा कई मौकों पर पिच पर आसमान उछाल देखने को मिलता है। तब यह खेल गेंदबाजों के पक्ष में माना जाता है। क्यूंकि उस समय पिच में आई दरारों के चलते हुए सभी बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना काफी मुश्किल हो जाती है। इस बीच आइए टेस्ट की चौथी पारी में 1500+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. जो रूट :-
इस समय इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट चौथी टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। क्यूंकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 40+ की बल्लेबाजी औसत के साथ 1,700 से अधिक रन बनाए हैं। इसमें उनके द्वारा बनाए गए 2 शतक भी शामिल हैं।

इसके अलावा उनको चौथी पारी में बल्लेबाजी करना काफी पसंद है। इस फॉर्मेट में उनकी बल्लेबाजी की सबसे खास बात यह है कि वह अपना विकेट जल्दी से नहीं गंवाते हैं। क्यूंकि उन्होंने चौथी पारी में भी निरंतरता से रन बनाए हैं और अपनी टीम को कई मैच भी जिताए हैं।
2. सचिन तेंदुलकर :-
इस मामले में दूसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। इस बीच उन्होंने चौथी पारी के दौरान 60 बार बल्लेबाजी करते हुए 36.93 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1,625 रन बनाए थे।

इसके अलावा उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की शानदार बल्लेबाजी औसत से 15,921 रन बनाए थे। वहीं इस फॉर्मेट में वह अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं। जबकि इस प्रारूप में उन्होंने रिकॉर्ड 51 शतक भी लगाए थे।
3. एलिस्टेयर कुक :-
इस मामले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का नाम भी आता है। क्यूंकि इस पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने चौथी पारी में 53 बार बल्लेबाजी करते हुए 35.80 की बल्लेबाजी औसत से 1,611 रन बनाए थे।

वहीं इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए थे। इस पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अपने टेस्ट करियर में 161 मैचों में 45.35 की बल्लेबाजी औसत से 12,472 रन बनाए थे। इसके अलावा वह इस प्रारूप में 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जबकि इस फॉर्मेट में उनके नाम 33 टेस्ट शतक भी शामिल हैं।
4. ग्रीम स्मिथ :-
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी इस फॉर्मेट में 41 बार बल्लेबाजी करते हुए 1,611 रन बनाए थे। वहीं इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 51.96 का रहा है। जबकि इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 154 रन का रहा है।

इस बीच उन्होंने 4 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए थे। इस पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 117 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 48.29 की बल्लेबाजी औसत से 9,265 रन बनाए थे। जबकि इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 38 अर्धशतक भी लगाए थे।
5. शिवनारायण चंद्रपॉल :-
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल अपनी जुझारू बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। वहीं इस फॉर्मेट में उन्होंने 49 बार चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 41.57 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1,580 रन बनाए थे।

इसके अलावा इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए थे। जबकि अपने शानदार टेस्ट करियर में उन्होंने 164 मैच खेलते हुए 51.37 की बल्लेबाजी औसत के साथ 11,867 रन बनाए थे। वहीं इस बीच उन्होंने 30 शतक भी लगाए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।