मयंक यादव को बीसीसीआई देगा ये नया उपहार, फैंस हुए बेहद खुश
मयंक यादव को उनकी कमाल की गेंदबाजी के लिए इनाम मिल सकता है। खबर है कि मयंक के अलावा उमरान मलिक, विदवथ कावेरप्पा, विशाक विजयकुमार, यश दयाल और आकाशदीप को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सकता है।

आईपीएल 2024 में अपनी धारधार गेंदबाजी से सबसे प्रभावित करने वाले मंयक इस वक्त चर्चा का विषय बनें हुए हैं। एक तरफ उनकी तेज गेंदबाजी की वहीं, दूसरी तरफ उनकी चोट की भी हर जगह बातें हो रही हैं। मंयक यादव लखनऊ सुपर जाएंट्स के पिछले मैच में टीम में शामिल हुए थे। ये मुकबला मुंबई इडियंस के खिलाफ था। लेकिन इस मैच में एक बार फिर से मयंक चोटिल हो गए। मांसपेशियों में चोट के कारण तेज गेंदबाज मयंक यादव की अब इस सीजन में बचे हुए आईपीएल के मैच खेलने की संभावना काफी कम रह गई है। कुल मिलाकर पिछले चार हफ्तों में मयंक यादव दूसरी बार चोटिल हुए हैं।
मयंक यादव के लिए आई खूशखबरी
मयंक यादव को उनकी कमाल की गेंदबाजी के लिए इनाम मिल सकता है। खबर है कि मयंक के अलावा उमरान मलिक, विदवथ कावेरप्पा, विशाक विजयकुमार, यश दयाल और आकाशदीप को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सकता है। इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद मयंक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की स्पोर्ट्स और मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे। इसके बारे में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि, “मयंक यादव को चोट लगी है, लेकिन यह ग्रेड एक की चोट होने की अधिक संभावना है। इससे उबरने में बहुत अधिक समय नहीं लगेगा। एलएसजी अगर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करता है, तो वह नॉकआउट मैच खेलने के लिए फिट हो सकता है। फिलहाल आईपीएल के बाकी (लीग चरण) मैचों में खेलना संदिग्ध है।”
मयंक यादव इस आईपीएल से उनकी तेज गेंदबाजी के चलते चर्चा का विषय बने हुए हैं। वो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेंद डाल रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने सबसे तेज गेंद 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली थी। इस मैच में वो ‘मैन ऑफ द मैच’ भी रहे थे। लेकिन इसके बाद मयंक अपने तीसरे मैच के बाद चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने चार हफ्ते के बाद मुंबई के खिलाफ वापसी की थी। लेकिन इस मैच में एक बार फिर से मयंक चोटिल हो गए थे। इस मैच में उन्होंने 3.1 ओवर फैंका था। जिसके बाद उन्हें डगआउट में वापस जाना पड़ा।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए पहली बार टी20 विश्वकप के ‘दंगल’ में उतरेंगे ये खिलाड़ी