राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया आज का मुकाबला इस सीजन के सबसे रोमांचक मैच था। राजस्थान की टीम इस मैच में जीत के करीब पहुंच गई और आखिरी गेंद पर दो रन जीत के लिए चाहिए थे। लेकिन राजस्थान की टीम 2 रन नहीं बना पाई। हैदराबाद के लिए अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की। ये ही कारण था कि हैदराबाद इस मैच को अपने नाम कर पाई।
भुवनेश्वर कुमार ने बाजी पलटी।
जीत के लिए राजस्थान की टीम को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में थी। बल्लेबाजी कर रहे रोमन पॉवेल ने 11 रन तो बनाए लेकिन वो जरूरी 2 रन नहीं बना सके। हैदराबाद ने राजस्थान के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा था। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने पहले ही जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन के रूप में दो अहम विकेट गंवा दिए। हांलाकि यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने अर्धशतक जरूर लगाए। लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में 200 रन ही बना सकी।
The moment Uppal ERUPTED! 🔥🔥#PlayWithFire #SRHvRR https://t.co/qKtQW3lVl9
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 2, 2024
महंगे साबित हुए आरआर के गेंदबाज
राजस्थान रॉयल्स के लिए आवेश खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 39 रन देकर दो अहम विकेट अपने नाम किए। दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 62 रन दिए और इस दौरान उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन भी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने करीब 9 की इकॉनामी से 36 रन दिए।
ये भी पढ़ें: मयंक यादव को बीसीसीआई देगा ये नया उपहार, फैंस हुए बेहद खुश
1 Comment
Pingback: T20 World Cup 2024: Virat Kohli will open with Rohit Sharma in the T20 World Cup!