IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस समय चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पहली पारी 358 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस पहली पारी में भारतीय टीम के लिए साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 रन और ऋषभ पंत ने 54 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए आधी इंडियन टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस टेस्ट मैच में उन्होंने बतौर कप्तान पहली बार 5 विकेट हाल लिया।
बतौर कप्तान स्टोक्स ने पहली बार लिए 5 विकेट :-

इस मैच में खेलते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने 72 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस मैच में उन्होंने सुभमन गिल, साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और अंशुल कम्बोज को आउट किया। इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान उनका यह पहला 5 विकेट हॉल है। वहीं इसके पहले बेन स्टोक्स ये कारनामा नहीं कर पाए थे।
मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टोक्स :-
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ इस मौजूदा सीरीज में खेलते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूंकि उन्होंने सभी मैचों में विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने सभी भारतीय बल्लेबाजों को भी काफी परेशान किया है।

इससे पहले भी उन्होंने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी काफी शानदार गेंदबाजी की थी। तब उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। इसके चलते हुए अब वह इस सीरीज में भारत-इंग्लैंड दोनों तरह से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। क्यूंकि इस मौजूदा टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स ने अभी तक कुल 16 विकेट लिए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ले चुके हैं 200 से ज्यादा विकेट :-

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बेन स्टोक्स ने साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 229 विकेट हासिल कर लिए हैं। वहीं इस मौजूदा समय में वह दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने बल्ले से भी कई बार बड़े मैचों में इंग्लैंड को जीत दिलाई है। इस समय स्टोक्स ने 115 टेस्ट मैचों में कुल 6891 रन बना लिए हैं। वहीं इस बीच उनके बल्ले से 13 शतक और 35 अर्धशतक भी आए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।