वीमेंस बिग बैश लीग के 10 साल पूरे होने पर समिति ने WBBL Team Of The Decade बनाने का फैसला किया है। इस टीम में 12 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। गुरूवार को इस टीम को तैयार करने के लिए 50 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिस सूची में Harmanpreet Kaur एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
WBBL Team Of The Decade के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची में वे क्रिकेटर शामिल हैं, जिन्होंने इस सीजन से पहले कम से कम 60 WBBL मुकाबले खेले हैं। इस सूची में 15 अन्तर्राष्ट्रीय और 35 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
Harmanpreet Kaur को मिल सकती है WBBL Team Of The Decade में जगह

भारतीय ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने वीमेंस बिग बैश लीग इतिहास में 2016 से लेकर अब तक कुल 62 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.89 की औसत और 117.16 की स्ट्राइक रेट से 1440 रन बनाए हैं। इसके अलावा, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 38 पारियों में 7.51 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 18.75 की औसत से 33 विकेट भी चटकाए हैं।
टीम के चयन के लिए पैनल लेगी पब्लिक वोटिंग का भी सहारा

बता दें कि, अंतिम 12 खिलाड़ियों का चुनाव करने के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल और पब्लिक वोटिंग का सहारा लिया जाएगा। सिलेक्शन पैनल की अध्यक्षता क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया निदेशक क्लीया स्मिथ कर रही हैं और इस पैनल में मेल जोन्स, लिसा स्टालेकर, मैथ्यू मॉट, क्वेंटिन हल, लौरा जॉली और एलिस्टेयर डॉबसन भी शामिल हैं। इसके अलावा, पब्लिक वोटिंग बिग बैश ऐप पर 11-24 नवंबर के बीच खुला रहेगा।
इस टीम के चयन के लिए पब्लिक वोटिंग को समान रूप से महत्व दिया जाएगा और फिर पैनल उन वोटों की समीक्षा करेगा तथा अपने चयन के साथ उन्हें मिलाकर 12 खिलाड़ियों की टीम को अंतिम रूप देगा, जिसकी घोषणा 1 दिसंबर को WBBL 2024 के फाइनल में की जाएगी। दरअसल, WBBL Team Of The Decade के 10 साल के इतिहास के महानतम खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी।
WBBL Team Of The Decade के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 50 खिलाड़ियों की सूची
- सारा एली
- सामंथा बेट्स
- सूजी बेट्स (अंतर्राष्ट्रीय)
- एलेक्स ब्लैकवेल
- निकोल बोल्टन
- निकोला केरी
- लॉरेन चीटल
- सारा कॉयटे
- हन्ना डार्लिंगटन
- सोफी डिवाइन (अंतर्राष्ट्रीय)
- मिग्नॉन डू प्रिया (अंतर्राष्ट्रीय)
- जेस डफिन
- रेने फैरेल
- एशले गार्डनर
- हीथर ग्राहम
- निकोला हैंकॉक
- ग्रेस हैरिस
- लॉरा हैरिस
- राचेल हैन्स
- एलिसा हीली
- सैमी-जो जॉनसन
- जेस जोनासेन
- मारिजान कैप (अंतर्राष्ट्रीय)
- हरमनप्रीत कौर (अंतर्राष्ट्रीय)
- डेलिसा किमिन्स
- अलाना किंग
- हीथर नाइट (अंतर्राष्ट्रीय)
- मेग लैनिंग
- लिजेल ली (अंतर्राष्ट्रीय)
- कैटियन मैक
- हेली मैथ्यूज (अंतर्राष्ट्रीय)
- ताहलिया मैकग्राथ
- टेगन मैकफर्लिन
- सोफी मोलिनक्स
- बेथ मूनी
- एलिस पेरी
- राहेल प्रीस्ट (अंतर्राष्ट्रीय)
- जॉर्जिया रेडमेन
- एमी सैटरथवेट (अंतर्राष्ट्रीय)
- मेगन शुट
- नताली सिवर-ब्रंट (अंतर्राष्ट्रीय)
- मौली स्ट्रानो
- एनाबेल सदरलैंड
- स्टेफानी टेलर (अंतर्राष्ट्रीय)
- डेन वैन नीकेर्क (अंतर्राष्ट्रीय)
- एलिस विलानी
- जॉर्जिया वेयरहैम
- अमांडा-जेड वेलिंगटन
- लौरा वुल्फार्ट (अंतर्राष्ट्रीय)
- डैनी व्याट-हॉज (अंतर्राष्ट्रीय)
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।