WBBL 2024: रिप्ले ने दिखाई असलियत तो उड़ गई होश, सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरीकेंस के बीच हुआ अजीबोगरीब मैच
WBBL 2024: इस रोमांचक मुकाबले में एलिस पैरी रन आउट हो गई थीं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खेलना जारी रखा।
WBBL 2024: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही वीमेंस बिग बैश लीग में एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो इससे पहले क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। दरअसल, सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरीकेंस के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की धाकड़ बल्लेबाज एलिस पैरी ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
WBBL 2024: सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरीकेंस के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही वीमेंस बिग बैश लीग में एलिस पैरी का फॉर्म बरकरार है और उन्होंने एक बार फिर अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। सिडनी सिक्सर्स की इस कप्तान ने होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उस पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिस पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है।
दरअसल, इस रोमांचक मुकाबले में एलिस पैरी रन आउट हो गई थीं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खेलना जारी रखा। बता दें कि, ये घटना 20वें ओवर की है जब तीसरी गेंद पर कारमिचेल ने तेजी से एक सिंगल चुराने की कोशिश की लेकिन एलिस पैरी स्ट्राइक लेने के लिए दौड़ीं और इस दौरान विकेटकीपर ने बेल्स उड़ा दी। एलिस क्रीज तक नहीं पहुंचीं थीं और गजब की बात ये है कि इस दौरान फील्डिंग टीम ने कोई अपील भी नहीं की। इसके बाद एलिस बल्लेबाजी करने लगी।
WBBL 2024: रिप्ले ने दिखाई असलियत तो उड़ गई होश
Bizarre.
Ellyse Perry seemed to be run out, but no one appealed! #WBBL10 pic.twitter.com/b4ZAjN0W9S
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) November 6, 2024
मैच के दौरान जब एलिस रन आउट हुई तब विपक्षी टीम की तरफ से कोई भी अपील नहीं किया गया था। बाद में जब रिप्ले में देखा गया तो एलिस क्रीज से बाहर थी लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि होबार्ट हरीकेंस की टीम से कोई अपील नहीं हुई जिसकी वजह से एलिस दोबारा बल्लेबाजी करती रहीं।
20 ओवरों में मात्र 149 रन ही बना सकी होबार्ट हरिकेंस की टीम
WBBL 2024 के रोमांचक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एलिस पैरी की शानदार अर्धशतक के बदौलत 20 ओवरों में 155 रन बनाए थे। एलिस ने इस दौरान मात्र 62 गेंदों में ताबड़तोड़ 86 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी टीम की तरफ से अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट की टीम शुरुआत में ले में दिख रही थी लेकिन बाद के ओवरों में सिडनी के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की जिसकी बदौलत होबार्ट की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 149 रन ही बना सकी और उन्हें 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि, पहली पारी के दौरान एलिस का रन आउट होबार्ट की टीम पर भारी पद गया नहीं तो शायद मैच का परिणाम कुछ और ही होता।
मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं एलिस पैरी
बता दें कि, होबार्ट हेरिकेंस के खिलाफ 62 गेंदों में 86 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस बार के वीमेंस बिग बैश लीग टूर्नामेंट में एलिस सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
उन्होंने 164 की दमदार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 252 रन बनाए हैं। यह भी बता दें कि, एलिस इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं। एलिस ने अब तक 30 चौके और 5 छक्के जड़ चुकी हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।