बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये खतरनाक गेंदबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है।
AUS A vs IND A: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी महीने की 22 तारीख से 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया ए और ऑस्टेलिया ए के बीच दो मैचों की अनऑफिसियल टेस्ट सिर्ज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
इस मैच की शुरुआत 7 नवंबर से शुरू हो चुकी है, जहां भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 161 रनों पर सिमट गई। बता दें कि, इस टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ए ने भारतीय टीम के दिए गए लक्ष्य के जबाब में 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं। इसी बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है।
AUS A vs IND A टेस्ट मैच के बीच चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
इस मुकाबले के बीच ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट गेंदबाजी को बड़ा झटका लगा है, इंडिया ए के खिलाफ पहले दिन शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज माइकल नेसर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया ए के साथ एमसीजी में खेले जा रहे मैच से बाहर हो गए हैं।
पहली पारी में उन्होंने शानदार स्विंग और सीम गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। बता दें कि, मैच के दौरान जब नेसर अपने कोटे का 13वां ओवर फेक रहे थे तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई जिसके वजह से वो तुरंत मैदान से बाहर चले गए।
AUS A vs IND A: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कुछ ही देर बाद की पुष्टि:
उन्होंने कहा कि, नेसर को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है और वह मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। वह चोट की गंभीरता का आकलन करने के लिए स्कैन के लिए जाएंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि नेसर को 23 अक्टूबर को खेले गए आखिरी शेफील्ड शील्ड गेम के बाद उसी बाएं हैमस्ट्रिंग में कुछ दर्द महसूस हुआ था, जब उन्होंने क्वींसलैंड के लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48.5 ओवर गेंदबाजी की थी। जिसके बाद उन्हें वन-डे कप गेम से भी बाहर होना पड़ा था। अब देखना यह होगा कि क्या वह आगे आने वाले सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल होंगे या नहीं।
AUS A vs IND A: ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़ी मुश्किलें
भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में उनके शामिल होने की संभावना नहीं थी, क्योंकि स्कॉट बोलैंड 13 सदस्यीय टीम में एकमात्र बैक-अप खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन उम्मीद थी कि, सीरीज़ के दौरान किसी समय माइकल नेसर की जरूरत टीम को पड़ सकती है, ऐसे में नेसर का चोटिल होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ा झटका है। 34 वर्षीय नेसर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 4 वनडे में 3 विकेट और 2 टेस्ट मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।