भारत के पूर्व कोच ने की पृथ्वी शॉ की तारीफ, खत लिखकर बढ़ाया भारतीय बल्लेबाज का हौसला 

इन दिनों बुरे वक्त से गुजर रहे पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने खत के जरिए संदेश भेजा है..

Google News Sports Digest Hindi

Prithvi Shaw: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों बुरे वक्त से गुजर रहे हैं। इस खिलाड़ी की तुलना कभी पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से किया जाता था लेकिन पिछले 3 साल से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

यहीं नहीं इस बार के आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने भी उन्हें रिलीज कर दिया और उसके बाद रणजी ट्रॉफी की टीम मुंबई ने भी उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्रेग चैपल ने पृथ्वी को लेकर एक खत लिखते हुए बताया है कि कैसे वह अपनी फॉर्म को वापस ला सकते हैं।  

चैपल ने खत में क्या कहा

Prithvi Shaw: Former coach of India praised Prithvi Shaw, encouraged the Indian batsman by writing a letter
Prithvi Shaw-ग्रेग चैपल/Getty Images

76 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्रेग चैपल की गिनती दुनिया के महान खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए करियर में 28 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 78 शतक लगाए हैं। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शा (Prithvi Shaw) के बुरे समय को लेकर एक खत जारी किया है। 

चैपल ने अपने खत में कहा कि:  

सम्बंधित खबरें

आप इस समय मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं। मुंबई की टीम से बाहर होने के बाद निराश स्वाभाविक है लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ कि इस तरह के पल अक्सर एथलीट्स के लिए महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आते हैं। जो आगे चलकर करियर और चरित्र दोनों को मजबूत बनाने में काफी मदद करते हैं।

चैपल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दिनों को याद करते हुए उनके अंदर खास टैलेंट होने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो भी आपकी क्षमता को जानते हैं, वो आपके सफर को ध्यान से देख रहे हैं। आपका बेस्ट आना अभी बाकी है।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने पृथ्वी को बताया वापसी का रास्ता 

Prithvi Shaw: Former coach of India praised Prithvi Shaw, encouraged the Indian batsman by writing a letter
Prithvi Shaw/Getty Images

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपनी चिट्ठी में खुद का और डॉन ब्रैडमैन जैसे महान क्रिकेटरों का उदाहरण दिया, जिन्होंने अपने करियर इस तरह की चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना किया। चैपल ने पृथ्वी से कहा कि हर महान एथलीट की सफलता की कहानी में सेटबैक है। इसका जवाब देकर ही वह महान बने।

चैपल ने शॉ को सपोर्ट करते हुए कहा कि वह अभी भी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी ग्रोथ पर ध्यान देना होगा। साथ ही खुद में कुछ जरूरी बदलाव भी करने होंगे। 

चैपल ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से अपने शरीर का ख्याल रखने, पर्याप्त आराम करने, ताकत और फोकस बढ़ाने के लिए कहा। भारत के पूर्व कोच ने अपने खत के अंत में कहा कि अभी भी आप पर कई लोगों को भरोसा है और आपके सफर को फिर से टॉप लाने के लिए सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं। अगर मैं आपकी किसी भी तरह मदद कर सकता हूं या आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप मुझ तक पहुंचने में संकोच नहीं करें। 

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More