Pro Kabaddi League: दिल्ली केसी ने बंगाल वारीयर्स को हराकर दर्ज की सीजन की पहली जीत, फजल अन्नाचली का हाई-5 नहीं आया वारीयर्स के काम
Pro Kabaddi League Season 11: दिल्ली ने इस मैच को 33-30 के करीबी अंतर से जीतकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की। की।

Pro Kabaddi League Season 11: प्रो कबड्डी लीग के सीजन 11 में दबंग दिल्ली अपने लगातार हार के बाद आज हैदराबाद में बंगाल वारियर्स के खिलाफ अंतिम समय में शानदार जीत हासिल करके जीत की राह पकड़ ली है। इस हार के साथ ही बंगाल वारियर्स की इस सीजन यह पहली हार है।
दिल्ली केसी के लिए आशु मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कल 10 अंक अपने नाम किया और उनके अलावा टीम की तरफ से विनय ने 8 अंक और आशीष ने 6 अंक अर्जित किए। बता दें कि, दोनों के बीच कांटे के मुकाबले में अंतिम समय में दिल्ली ने इस मैच को 33-30 के करीबी अंतर से अपने नाम कर कर इस सीजन की पहली जीत हासिल की।
Pro Kabaddi League Season 11: फजल अन्नाचली का हाई-5 नहीं आया वारीयर्स के काम
फजल अन्नाचली ने बंगाल वारियर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही हाई-5 भी लगाया और उनके अलावा नितिन ने भी इस मुकाबले में 15 अंक अपने नाम किया लेकिन इन सभी के मेहनत का बंगाल को कोई फायदा नहीं मिला हालांकि शुरुआत में बंगाल में इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी लेकिन इसके बाद दिल्ली कैसी की तरफ से आशीष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को मैच में वापसी कर दी और स्कोर को 66 की बराबरी पर ला दिया था।
Pro Kabaddi League Season 11: बिछड़ने के बाद दिल्ली किसी ने किया शानदार वापसी

प्रो कबड्डी लीग के 11 में सीजन में बंगाल वारियर्स के खिलाफ दिल्ली कैसी की टीम एक बार फिर पिछड़ती हुई नजर आ रही थी लेकिन दिल्ली के रीडर और डिफेंस ने शानदार कॉन्बिनेशन दिखाते हुए बंगाल को अलाउड कर 148 के साथ मैच में बादल बना ली बता दे की हाफ टाइम तक दिल्ली के पास अच्छी बढ़त थी और दिल्ली ने पहले हाफ 19- 13 की स्कोर लाइन से अपने नाम कर लिया था।
Pro Kabaddi League Season 11: मैच का आखिरी रोमांच

दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन अंततः जीत दिल्ली किसी को मिली। इस मैच में पिछड़ने के बाद बंगाल के रीडर्स ने कई सारे प्रयास किया लेकिन दिल्ली के के लीड को पीछे नहीं कर पाए हालांकि अन्ना चली ने इस दौरान अपना हाई-फाई भी पूरा किया लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे और अंत में दिल्ली किसी ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।