Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पांचवें टेस्ट मुकाबले की दोनों की संभावित प्लेइंग इलेव , जानिए जरुरी आंकड़े

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

Google News Sports Digest Hindi

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy) का पांचवां मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस समय (Border-Gavaskar Trophy) ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है। वहीं यह टीम इन आखिरी मुकाबले में भी अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी। जबकि दूसरी तरफ भारतीय टीम इस आखिरी मैच को जीतकर (Border-Gavaskar Trophy) सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी।

Border-Gavaskar Trophy भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा है भारी :-

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1947 में खेला गया था। तब से लेकर अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 111 मुकाबले खेले जा चुके है। जिनमें से केवल 33 मुकाबलों में ही भारतीय टीम को जीत मिली है। जबकि 47 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा इन दोनों के बीच अभी तक 30 टेस्ट मैच ड्रा रहे है।

indian cricket team
image source via getty images

अभी तक इनके बीच 1 मुकाबला टाई भी रहा है। अगर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इन दोनों टीमों के बीच मैचों की बात करें तो इनके बीच यहां पर कुल 56 टेस्ट खेले गए है। इनमें से केवल 10 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। जबकि खेले गए 32 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं यहां पर दोनों के बीच 14 मुकाबले ड्रॉ रहे है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नजरें :-

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने पिछले (Border-Gavaskar Trophy) 2 टेस्ट में लगातार शतक लगाकर अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सिडनी में 70 की औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा बॉक्सिंग-डे टेस्ट (Border-Gavaskar Trophy) में भारत के लिए शतक जड़ने वाले नितीश ने भी सभी को प्रभावित किया है।

AUS vs IND: India's Position in WTC 2023-25 ​​Points Table after The Gabba Test Draw
AUS vs IND: India’s Position in WTC 2023-25 ​​Points Table after The Gabba Test Draw
सम्बंधित खबरें

तभी तो वह इस टेस्ट सीरीज में अभी तक 7 पारियों में 49.00 की औसत से 294 रन बना चुके हैं। उनके अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ी जायसवाल इस (Border-Gavaskar Trophy) सीरीज में 51.28 की औसत के साथ 359 रन बना चुके हैं। जबकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इन खेले गए 4 टेस्ट मैचों में 31 विकेट लिए हैं।

ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन :-

इस टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले (Border-Gavaskar Trophy) के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए थे। अभी उनके खेलने को लेकर भी संशय है। वहीं अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं तो सीन एबॉट को मौका मिल सकता है। इसके अलावा अपनी खराब फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श की जगह पर ब्यू वेबस्टर अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पांचवें टेस्ट मुकाबले की दोनों की संभावित प्लेइंग इलेव , जानिए जरुरी आंकड़े
image source via getty images

संभावित प्लेइंग इलेवन :- उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क/सीन एबॉट, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।

ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग इलेवन :-

इस पूरी टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया है। इस बार वह अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। इसके अलावा यहां पर भी भारतीय टीम 2 स्पिनरों के साथ उतर सकती है। तभी तो एक बार फिर से हमें रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी एक साथ नजर आ सकती है।

Indian Bowler: मेलबर्न के मैदान पर इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए 5 विकेट हॉल
image source via getty images

संभावित प्लेइंग इलेवन :- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More