Test Ranking: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग वाले भारतीय गेंदबाज बने
Test Ranking: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को काफी फायदा हुआ है।
Test Ranking: क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था मानी जाने वाली आईसीसी ने ताजा क्रिकेट (Test Ranking) रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को काफी फायदा हुआ है। जिसके चलते हुए उन्होंने अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है। इस जारी ताजा (Test Ranking) रैंकिंग के अनुसार बुमराह के अब 907 रेटिंग अंक हो गए है। इस तरह से वह भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (Test Ranking) हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसी बीच अब उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का पिछला रिकॉर्ड टेड दिया है।
Test Ranking बुमराह ने तोड़ा अश्विन का पिछला रिकॉर्ड :-
भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज बुमराह से पहले अश्विन ने दिसंबर 2016 में 904 रेटिंग अंक प्राप्त किए थे। इसके चलते हुए अब बुमराह सर्वकालिक सूची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डेरेक अंडरवुड के साथ संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इसके अलावा बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 9 विकेट (4/99 और 5/57) लिए थे।
चौथे पायदान पर पहुंचे जायसवाल :-
बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग (Test Ranking) में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को एक पायदान का फायदा हुआ है। अब वह 854 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं उनके अलावा कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज शीर्ष-10 में शामिल नहीं हैं।
इसके अलावा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में जायसवाल ने 82 और 84 रन के स्कोर बनाए थे। इस मामले में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 895 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है। उनके अलावा हैरी ब्रूक दूसरे और केन विलियमसन तीसरे स्थान पर है।
कोहली और रोहित को हुआ रैंकिंग में नुकसान :-
इस जारी टेस्ट सीरीज के बॉक्सिंग-डे टेस्ट में विराट कोहली ने 36 और 5 रन बनाए थे। इस समय अपनी खराब फॉर्म में चल रहे कोहली अब 3 पायदान के नुकसान के साथ 24वें स्थान (Test Ranking) पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। तब उन्होंने केवल 3 और 9 रन ही बनाए थे। अपने इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते हुए ही अब वह 5 पायदान खिसककर 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
हरभजन को पीछे छोड़ सकते है बुमराह :-
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने अभी तक इस सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट में 12.83 की औसत के साथ 30 विकेट लिए है।
तभी तो अब उनके पास सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी मौका होगा। इस सीरीज में वह 3 विकेट लेते ही इस (Test Ranking) रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। उनसे पहले भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 32 विकेट लेने का कारनामा किया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।