IND VS AUS: सिडनी टेस्ट को पिंक टेस्ट क्यों कहा जा रहा है, जानिए इसकी वजह

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का 5 वां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाने वाला है। वहीं इसको पिंक टेस्ट भी कहा जा रहा है।

Google News Sports Digest Hindi

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का 5 वां और आखिरी टेस्ट (IND VS AUS) 3 जनवरी से खेला जाने वाला है। वहीं इसको पिंक टेस्ट भी कहा जा रहा है। इन दोनों के बीच यह मुकाबला (IND VS AUS) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके लिए ये दोनों टीमें अब सिडनी पहुंच गई हैं।

IND vs AUS: बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में क्यों उतरी भारतीय टीम, शोक में डूबी रोहित सेना
image source via getty images

इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिंसबर से एडिलेड में खेला गया था। इसको पिंक बॉल टेस्ट कहा गया था। तब यह टेस्ट गुलाबी गेंद से खेला गया था। लेकिन अब सिडनी टेस्ट को पिंक टेस्ट कहा जा रहा है। इसके अलावा यह (IND VS AUS) मुकाबला गुलाबी गेंद से नहीं बल्कि लाल गेंद से ही खेला जाएगा। लेकिन फिर भी इसे पिंक टेस्ट क्यों कहा जा रहा है। आइए जानते है इसके पीछे की वजह और कहानी क्या है।

IND VS AUS साल के पहले टेस्ट को कहा जाता है पिंक टेस्ट :-

इस पिंक टेस्ट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। क्यूंकि इसकी शुरुआत साल 2009 में ही हुई थी। इसके अलावा साल का जो पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में खेला जाता है उसको पिंक टेस्ट कहा जाता है। वहीं यह सिडनी टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) सीरीज का आखिरी और साल का पहला टेस्ट मैच है।

IND VS AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दूसरे टेस्ट के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान
image source via getty images

इसलिए इसको पिंक टेस्ट कहा जाता है। इसके वाबजूद भी यह पिंक टेस्ट मैच लाल गेंद से ही खेला जाता है। इसके अलावा इस मुकाबले में सभी खिलाड़ी (IND VS AUS) गुलाबी कैप पहनते हैं। तब इन सभी का नाम भी गुलाबी रंग से लिखा होता है। वहीं उस स्टेडियम का हर हिस्सा गुलाबी रंग में रंगा होता है, जहां पर यह मुकाबला खेला जाता है। तभी तो इसके पीछे काफी गहरा अर्थ छुपा है।

सम्बंधित खबरें

क्यों दिया गया यह नाम :-

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की पत्नि जेना मैक्ग्रा की साल 2008 में ब्रेस्ट कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। तब मैक्ग्रा ने अपनी पत्नी जेना की याद में एक फाउंडेशन की शुरुआत की थी। जिसका लक्ष्य ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना है।

Australia Cricket team
image source via getty images

इसके अलावा इस बीमारी से ग्रसित रोगियों को सहायता प्रदान करना है। तब इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से साल 2009 में पिंक टेस्ट की शुरुआत हुई थी। वहीं उनके इस फाउंडेशन को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भी पूरा समर्थन देता है। इसके अलावा तब पिंक टेस्ट को कराकर उनको सहयोग देता है।

भारतीय टीम के लिए अहम है यह टेस्ट :-

इस जारी टेस्ट सीरीज में पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम (IND VS AUS) ने 295 रन से जीत दर्ज की थी। जबकि इस सीरीज के एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।

IND VS AUS: चौथे टेस्ट मैच के लिए ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, जानिए कौन हो सकता है बाहर
image source via getty images

इसके अलावा मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा था। तभी तो अब इस हार के बाद भारत सीरीज में 2-1 से पीछे हो गया है। वहीं अब भारत को अगर यह सिरीज ड्रॉ करनी है और अपना सम्मान बचाना है तो उसको सिडनी टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More