IND VS AUS: सिडनी के मैदान पर कैसा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

IND VS AUS: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Google News Sports Digest Hindi

IND VS AUS: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मौजूदा समय में टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 2-1 से आगे है। वहीं अब इस सीरीज (IND VS AUS) का पांचवां और अंतिम मुकाबला 3 जनवरी 2025 से सिडनी के मैदान पर खेला जाने वाला है। तभी तो अब भारतीय टीम (IND VS AUS) हर हाल में इस अंतिम मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबरी पर ख़त्म करना चाहेगी। चलिए जानते है यहां पर दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है।

IND VS AUS टीम इंडिया ने सिडनी में जीता सिर्फ एक टेस्ट :-

भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी के मैदान पर अभी तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले है। इनमें से उनको केवल एक में जीत मिली है। जबकि 5 में भारत (IND VS AUS) को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इन दोनों के बीच यहां पर 7 मुकाबले ड्रा भी रहे है।

AUS vs IND: India's Position in WTC 2023-25 ​​Points Table after The Gabba Test Draw
AUS vs IND: India’s Position in WTC 2023-25 ​​Points Table after The Gabba Test Draw

इसके अलावा इस मैदान पर खेलते हुए भारत का सर्वोच्च टीम स्कोर 705 रन है। जबकि उनका यहां पर सबसे कम स्कोर 150 रन है। सिडनी के मैदान पर भारत की तरफ से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी सचिन तेंदुलकर की है। तब उन्होंने यहां पर खेलते हुए नाबाद रहते हुए 241रन बनाए थे।

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया का रहा है अच्छा प्रदर्शन :-

सिडनी के मैदान पर अभी तक ऑस्ट्रेलिया की टीम (IND VS AUS) ने कुल 112 टेस्ट मैच खेले है। इनमें से उन्होंने 61 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि उनको यहां पर 28 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के यहां पर 23 मुकाबले ड्रा रहे है।

Sydney Test: सिडनी टेस्ट को पिंक टेस्ट क्यों कहा जा रहा है, जानिए इसकी वजह
image source via getty images
सम्बंधित खबरें

सिडनी के इस मैदान पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम (IND VS AUS) का सर्वोच्च टीम स्कोर 659 रन है। जबकि इस टीम का यहां पर सब कम स्कोर 42 रन है। इसके अलावा यहां पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी माइकल क्लार्क ने खेली थी। तब उन्होंने यहां पर खेलते हुए नाबाद रहते हुए 329 रन बनाए थे। उन्होंने यह पारी साल 2012 में भारतीय टीम के खिलाफ ही खेली थी।

किन भारतीय खिलाड़ियों का रहा सिडनी में अच्छा प्रदर्शन :-

इस सिडनी के मैदान पर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 9 पारियों में 157.00 की औसत के साथ 785 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने यहां पर कुल 3 शतक भी लगाए है।

sachin tendulkar
image source via getty images

इस मौजूदा समय में यहां पर विराट कोहली ने 3 मैचों में 49.60 की औसत के साथ 148 रन बनाए हैं। उनके अलावा यहां पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी 2 मैचों में 42.50 की औसत से 170 रन बनाए हैं। अगर भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर जसप्रीत बुमराह ने 2 टेस्ट में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी 2 टेस्ट में कुल 6 विकेट लिए हैं।

किन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किया यहां शानदार प्रदर्शन :-

सिडनी के इस मैदान पर अपनी टीम (IND VS AUS) के लिए दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 9 पारियों में 67.27 की औसत के साथ 1,480 रन बनाए थे। उन्होंने यहां पर 6 शतक भी लगाए है।

Australia Cricket team
image source vis getty images

इस मौजूदा समय में यहां पर स्टीव स्मिथ ने 17 पारियों में 70.60 की औसत से 1,059 रन बनाए हैं। जबकि अन्य बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने यहां 12 पारियों में 104.00 की औसत से 832 रन बनाए हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर नाथन लियोन ने 13 टेस्ट में 48 विकेट लिए हैं। उनके अलावा टीम के कप्तान पैट कमिंस ने 7 टेस्ट में कुल 31 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More