Steve Smith: स्टीव स्मिथ का सिडनी के मैदान पर कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
Steve Smith: इस समय ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इसके 4 टेस्ट खेले भी जा चुके है।

Steve Smith: इस समय ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इसके 4 टेस्ट खेले भी जा चुके है। तभी तो इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। इस टेस्ट सीरीज का अब अंतिम मुकाबला 3 जनवरी 2025 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला है।

जिसको जीतकर मेजबान टीम इस टेस्ट सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी। इस अंतिम मुकाबले में भारत के लिए एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) परेशानी खड़ी कर सकते हैं। क्यूंकि इस समय वह काफी शानदार फॉर्म में है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Steve Smith का प्रदर्शन :-
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरुआती 2 टेस्ट में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने काफी निराश किया था। इसके बाद फिर उन्होंने पिंक बॉल से खेले गए एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 101 रन बनाए थे।

इसके बाद फिर उन्होंने (Steve Smith) मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 140 रन बनाए थे। वहीं इस सीरीज में अभी तक वह 4 मैचों की 7 पारियों में 39.57 की औसत के साथ 277 रन बना चुके है। इसके अलावा इसकी एक पारी में वह शून्य पर आउट हुए थे।
सिडनी में खूब चलता है स्मिथ का बल्ला :-
सिडनी के मैदान में साल 2011 में स्मिथ (Steve Smith) ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने 11 टेस्ट खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 70.60 की औसत के साथ 1,059 रन बनाए हैं।

इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर 131 रन रहा है। इसके अलावा उन्होंने (Steve Smith) यहां पर 4 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए है। इस मैदान पर वह वर्तमान खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। तभी तो वह यहां पर एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए है।
सिडनी में भारत के खिलाफ स्मिथ ने लगाए है दो शतक :-
भारत के खिलाफ सिडनी के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 2 टेस्ट खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने (Steve Smith) 100.00 की औसत के साथ 400 रन बनाए हैं।

इसके अलावा उन्होंने (Steve Smith) जनवरी 2015 में भारत के खिलाफ सिडनी में कप्तानी करते हुए 117 और 71 रन के स्कोर किए थे। तब यह मुकाबला ड्रा रहा था। वहीं साल 2021 में उन्होंने भारतीय टीम के विरुद्ध 131 और 81 रन बनाए थे। तब भी यह मुकाबला ड्रा रहा था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।