3 Biggest Run Chases Against Australia in ICC ODI Events: भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत जितनी ऐतिहासिक मानी जाती है, उतनी ही जबरदस्त टक्कर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी देखने को मिलती है। खासकर जब बात ICC टूर्नामेंट्स की हो, तो इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले और भी रोमांचक हो जाते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसका ताज़ा उदाहरण है।
इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई और एक हाई-वोल्टेज मैच देखने को मिला। टीम इंडिया ने 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC ODI इवेंट्स में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज़ किया। आइए जानते हैं, इस लिस्ट में कौन-कौन से ऐतिहासिक रन चेज़ शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC ODI इवेंट्स में 3 सबसे बड़े रन चेज़
3. इंग्लैंड – 260 रन (चैम्पियंस ट्रॉफी 2004)

साल 2004 की चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 259 रन बनाए थे। जवाब में, इंग्लैंड ने 260 रनों का सफल पीछा कर इतिहास रच दिया।
मार्कस ट्रेस्कॉथिक (81) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी, जिसके बाद माइकल वॉन (86 रन, 122 गेंद) और एंड्रयू स्ट्रॉस (52 रन) ने मोर्चा संभालते हुए टीम को 47वें ओवर में जीत दिलाई। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC ODI टूर्नामेंट्स में तीसरा सबसे बड़ा रन चेज़ किया।
2. भारत – 265 रन (चैम्पियंस ट्रॉफी 2025)

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने एक ऐतिहासिक रन चेज़ कर दिखाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 244 रन ही बना पाई। हालांकि, 265 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही, और टीम ने जल्दी ही दो विकेट गंवा दिए।
इसके बाद, विराट कोहली (84) और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी की। अय्यर के आउट होने के बाद, कोहली ने अक्षर पटेल और केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला।
जब कोहली का शानदार 84 रनों का सफर खत्म हुआ, तब केएल राहुल (नाबाद) ने विजयी छक्का मारकर भारत को 4 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC ODI टूर्नामेंट्स में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज़ किया।
1. वेस्टइंडीज – 274 रन (वर्ल्ड कप 1983)

क्रिकेट इतिहास में वेस्टइंडीज की टीम को हमेशा से ही धाकड़ चेज़ मास्टर्स माना जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण 1983 वर्ल्ड कप में देखने को मिला, जब कैरेबियाई टीम ने 274 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया। गॉर्डन ग्रीनिज़ (90) ने धुआंधार शुरुआत की, और फिर विव रिचर्ड्स (नाबाद 95 रन, 117 गेंद) ने क्लासिक अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दीं।
7 विकेट से मिली इस शानदार जीत ने वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़े रन चेज़ का मालिक बना दिया, जो आज तक कोई भी टीम नहीं तोड़ सकी है
ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीम के खिलाफ इतने बड़े टारगेट चेज़ करना आसान नहीं होता, लेकिन जब विपक्षी टीम में कोहली, ग्रीनिज़, रिचर्ड्स जैसे दिग्गज हों, तो नामुमकिन कुछ भी नहीं। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की शानदार जीत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई, लेकिन 1983 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का 274 रनों का रन चेज़ अब भी टॉप पर बना हुआ है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।