Steve Smith Announces ODI Retirement: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है। लेकिन इस बीच वह टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में खेलते रहेंगे। इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में उनको भारतीय टीम ने 4 विकेट से हरा दिया है।

इस फॉर्मेट में खेलते हुए टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के लिए लगभग 15 साल तक वनडे क्रिकेट खेला है। वहीं इस दौरान खेलते हुए उन्होंने कई बार और कई मौकों पर अपनी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उन पर ही अपना भरोसा दिखाया है।
स्टीव स्मिथ ने किया संन्यास का ऐलान :-

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अपने सन्यास के निर्णय के बारे में अपनी टीम के साथियों को भी बताया था। इसके आगे उन्होंने कहा कि, “इस फॉर्मेट में खेलते हुए मेरा यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसका हर मिनट आनंद भी लिया है। इसके साथ मेरे बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं। मेरे लिए दो वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी और साथ ही कई शानदार साथियों ने भी मेरे साथ इस यात्रा को साझा किया।

इस बीच अब टीम के लिए साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है। इसलिए अब मुझे लगता है कि यह सही समय है।” इसके आगे उन्होंने कहा है कि, “टेस्ट क्रिकेट मेरी अभी भी पहली प्राथमिकता है। अब मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। क्यूंकि मुझे अब यह लगता है कि अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए मुझे बहुत कुछ करना है।”
स्टीव स्मिथ का वनडे करियर :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने साल 2010 में अपना वनडे डेब्यू किया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने इस टीम के लिए कुल 170 वनडे मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 43.28 की बल्लेबाजी औसत के साथ 5800 रन बनाए हैं। इस दौरान हमें उनके बल्ले से 35 अर्धशतक और 12 शतक भी देखने को मिले हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए वह वनडे में 16वें ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं। इसके अलावा वह अपने देश के लिए 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। इस बीच वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए उनका प्रदर्शन भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा रहा है। भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने 30 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए स्मिथ ने 53.19 की बल्लेबाजी औसत से 1383 रन बनाए। इनमें 7 अर्धशतक और 5 शतक भी शामिल हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।