Champions Trophy 2025: इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 19 फरवरी से होने वाली है। इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाने वाला है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेने वाली हैं। इन सभी को 2 ग्रुप में बांटा गया है।

इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम को ग्रुप-A में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा अन्य टीमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की हैं। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी अहम रिकॉर्ड्स भी बना सकते हैं। चलिए उनपर एक नजर भी डाल लेते हैं।
Champions Trophy 2025 रोहित बना सकते हैं यह खास रिकॉर्ड्स :-
वनडे फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 11,000 रनों का आंकड़ा छूने के काफी करीब हैं। अपने पूरे वनडे करियर में उन्होंने कुल 268 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 49.05 की बल्लेबाजी औसत के साथ 10,988 रन बनाए हैं।

इस टूर्नामेंट के दौरान वह इस खास उपलब्धि को हासिल कर सकते है। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज भी हो जाएंगे। इसके अलावा वह अपने कुल 50 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे करने से भी एक ही शतक दूर हैं। इस बार अगर वह इस कारनामे को भी कर लेते है तो वह ऐसा करने वाले केवल 10वें बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
वनडे में 14,000 रन पूरे करने के काफी करीब हैं कोहली :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में 14,000 रन पूरे करने के काफी करीब हैं। उनको यह कारनामा हासिल करने के लिए केवल 37 रनों की जरूरत है।

इस मेगा टूर्नामेंट में अगर वह ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में कुल 297 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा वह 300 से अधिक वनडे खेलने वाले 7वें भारतीय भी बन सकते हैं।
200 वनडे विकेट लेने के काफी करीब हैं शमी :-
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे फॉर्मेट में 200 विकेट पूरे करने से केवल 3 ही विकेट दूर हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में अभी तक कुल 103 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने अभी तक 23.96 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 197 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा वह अगर यह कारनामा कर लेते है तो 200 से अधिक विकेट लेने वाले वह 8वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इस फॉर्मेट में वह दूसरे सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। क्यूंकि उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 102 मैचों में और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 104 मैचों में अपने 200 विकेट पूरे किए थे।
विलियमसन बना सकते हैं यह रिकॉर्ड्स :-
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने इस फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके पास एक बार फिर इतिहास रचने का शानदार मौका होगा। केन विलियमसन ने अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में 48.67 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 18,886 रन बनाए हैं।

इसके अलावा वह अब 19,000 रन पूरे करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज भी बन सकते हैं। इस दिग्गज कीवी बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में कुल 7035 रन बनाए हैं। उनके पास इस प्रारूप में नाथन एस्टल (7,090) और मार्टिन गुप्टिल (7,346) को पीछे छोड़ने का भी मौका है।
इतिहास रच सकते हैं जो रूट :-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रुट ने अभी तक अपने पूरे वनडे करियर में 47.38 की बल्लेबाजी औसत के साथ 6,634 रन बनाए हैं। वहीं इस टूर्नामेंट में खेलते हुए उनके पास वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका भी है।

इंग्लैंड के मौजूदा समय में सबसे अनुभवी बल्लेबाज रुट पूर्व इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन (6,957) को रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। जबकि इंग्लैंड की टीम के मौजूदा कप्तान जोस बटलर ने अपने पूरे वनडे करियर में 39.33 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 5,114 रन बनाए हैं। इसके चलते हुए वह इयान बेल (5,416) को पीछे छोड़ सकते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।