Champions Trophy: पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध, चोट से जूझ रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान
Champions Trophy: श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस नहीं जाने वाले है।
Champions Trophy: श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस नहीं जाने वाले है। तभी तो उनकी गैरमौजदूगी में इस टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ होंगे। अभी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस पिता बनने वाले हैं। इसके अलावा अभी वह चोटिल भी हैं।
इस दौरान अब खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) से भी बाहर हो सकते हैं। क्यूंकि अभी हाल ही समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए वह चोटिल हो गए थे। चलिए इस खबर पर एक नजर डाल लेते है।
Champions Trophy टखने की चोट से जूझ रहे हैं तेज गेंदबाज :-
इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज टखने के दर्द से भी काफी परेशान चल रहे है। वहीं इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआत 22 फरवरी से होनी है।
तभी तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा है कि, “इसके लिए हम सब को इंतजार करना होगा और देखना होगा कि स्कैन की रिपोर्ट कब तक आती है। वहीं यह कैसे काम करती है। इसके लिए अभी हमें थोड़ा काम करना बाकी है। तभी तो हमें शायद इस बारे में थोड़ी और जानकारी मिल पाएगी कि उनकी स्थिति अभी कैसी है।”
कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श होंगे कप्तान :-
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति उनकी टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका साबित होगी। क्यूंकि उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2023 में 50 ओवर के विश्व कप का खिताब जीता था।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2009 के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) टूर्नामेंट नहीं जीता है। इसके बाद के दो संस्करणों को भारत और पाकिस्तान की टीम ने जीता था। इसके अलावा मिचेल मार्श एक दिवसीय प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया टीम के उप-कप्तान हैं। तभी तो कमिंस की गैरमौजूदगी में (Champions Trophy) वह ही कप्तान बन सकते हैं।
श्रीलंका दौरे पर हेजलवुड भी नहीं हैं टीम के साथ :-
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी पिंडली की चोट के कारण श्रीलंका के दौरे पर नहीं जा रहे है। तभी तो इस बार टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और सीन एबॉट को शामिल किया गया है।
इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि श्रीलंकाई पिच के आधार पर गॉल में खेले जाने वाले टेस्ट में केवल एक तेज गेंदबाज को खिलाया जा सकता है। वहीं इस बार श्रीलंकाई दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिन आक्रमण में टॉड मर्फी और मैट कुहनेमन को शामिल किया गया है। उनके साथ टीम के स्टार स्पिनर नाथन लियोन भी है।
श्रीलंका दौरे के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम :-
ऑस्ट्रेलिया की टीम :- स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नाथन मैकस्वीनी, ब्यू वेबस्टर, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, कूपर कोनोली, टॉड मर्फी, मैट कुहनेमन और सीन एबॉट।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।