Virat Kohli: इंग्लैंड दौरे से पहले क्या काउंटी क्रिकेट में लेंगे हिस्सा भारतीय दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली

Virat Kohli: अभी हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला एक दम शांत रहा था।

Google News Sports Digest Hindi

Virat Kohli: अभी हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला एक दम शांत रहा था। वहीं भारतीय टीम को इसी साल इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। तभी तो अब मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि भारतीय दिग्गज (Virat Kohli) इस टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इंग्लैंड में काउंटी खेल सकते हैं Virat Kohli :-

Virat Kohli
image source via getty images

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 का समापन इस बार 25 मई को हो जाएगा। तब इसके बाद भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं अब ऐसे में आईपीएल के समाप्त हो जाने के ठीक बाद काउंटी क्रिकेट के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड जा सकते है। इस तरह से उनको वहां की परिस्थितियों में ढलने का अतिरिक्त समय मिल जाएगा।

काउंटी क्रिकेट में भाग लेना है बहुत मुश्किल :-

इस बार इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप 2025 के पहले राउंड के मुकाबलों की शुरुआत 4 अप्रैल से होने वाली है। इसके अनुसार ही इस चैंपियनशिप का सातवां राउंड 16 मई से शुरू होगा। तब इस समय पर आईपीएल के नॉक आउट मुकाबले खेले जा रहे होंगे।

Virat Kohli
image source via getty images

इसके बाद फिर इस चैंपियनशिप का आठवां राउंड 23 मई से और नौवां राउंड 22 जून से शुरू होगा। तभी तो विराट कोहली (Virat Kohli) को काउंटी क्रिकेट के सिर्फ 2 मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए भी आईपीएल 2025 के कई अहम मुकाबलों से बाहर होना पड़ेगा।

सम्बंधित खबरें

संजय मांजरेकर भी दे चुके है काउंटी खेलने का सुझाव :-

इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी दोनों दिग्गज कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को काउंटी क्रिकेट में खेलने का सुझाव दिया था। उस समय उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था कि, “विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए इंग्लैंड में खेली जाने वाली अगली सीरीज आसान नहीं होने वाली है।

Virat Kohli (BGT 2024-25)
image source via getty images

यह भी ठीक उसी तरह की होने वाली है। क्यूंकि वहां पर भी ऑफ स्टंप के बाहर स्विंग करने वाली गेंदें ही होंगी। इसके अलावा अगर यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी खेलना जारी रखना चाहते हैं और सभी चयनकर्ताओं का समर्थन पाना चाहते हैं तो मैं चाहूंगा कि ये दोनों काउंटी क्रिकेट में खेलें।”

ऑस्ट्रेलिया में कैसा रहा था कोहली का प्रदर्शन :-

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाकर सीरीज की अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद वह निरंतर रन बनाने में सफल नहीं हो पाए। इस दौरे पर उन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 23.75 की औसत के साथ केवल 190 रन ही बनाए।

Virat Kohli
image source via getty images

वहीं इस दौरान उनके (Virat Kohli) बल्ले से एक शतक के अलावा कोई अर्धशतक भी नहीं लगा था। इस पूरी टेस्ट सीरीज में वह एक ही तरह से आउट हो रहे थे। तब उनके इस तरह से आउट होने पर खूब आलोचना हुई थी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More