Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आगामी 19 फरवरी से होने वाली है। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट (Champions Trophy) की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। उस समय इसको विल्स इंटरनेशनल कप के नाम से जाना जाता था। इसके बाद फिर आईसीसी ने इसका नाम आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी कर दिया था। इसके कुछ समय बाद इसको चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से जाना जाने लगा था।

इसके बाद साल 2017 में यह टूर्नामेंट (Champions Trophy) आखिरी बार खेला गया था। इसके बाद से इसको बंद कर दिया गया था। इसके अंतिम संस्करण को पाकिस्तान की टीम ने जीता था। तब उन्होंने भारतीय टीम को हराया था। वहीं अब लगभग 8 साल बाद एक बार फिर से इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) की शुरुआत होने जा रही है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) में गेंदबाजी करते हुए भी कई कीर्तिमान बने हैं। तो चलिए जानते है इस टूर्नमेंट के मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों के बारे में।
Champions Trophy परवेज माहरुफ :-

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व मीडियम पेस गेंदबाजी ऑलराउंडर परवेज माहरुफ के नाम पर इस चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 14 अक्तूबर 2006 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ मुंबई के बेब्रोर्न स्टेडियम में गेंदबाजी करते हुए यह शानदार प्रदर्शन किया था। तब श्रीलंका के इस स्टार गेंदबाजी ऑलराउंडर ने 9 ओवरों में 14 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे
जोश हेजलवुड :-

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Champions Trophy) ने 2 जून 2017 को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए बर्मिंघम के मैदान पर 9 ओवरों में 52 रन देकर छह विकेट लिए थे। इस मैच में कंगारू टीम के स्टार पेसर का इकॉनमी रेट 5.77 का रहा था।
शाहिद अफरीदी :-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने केन्या क्रिकेट टीम के खिलाफ 14 सितंबर 2004 को खेलते हुए मैच में 6 ओवरों में 11 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। वहीं इस मैच में उन्होंने केवल 1.83 की शानदार इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की थी।
मखाया नतिनी :-

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया नतिनी अपनी गजब की फिटनेस के साथ-साथ रफ़्तार और सटीकता से गेंदबाजी करने के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Champions Trophy) के खिलाफ 27 अक्तूबर 2006 को खेलते हुए अपने 6 ओवरों में 21 रन देकर पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। इस मुकाबले में उन्होंने 3.50 की इकॉनमी रेट से रन दिए थे।
मर्वन डिल्लन :-

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मर्वन डिल्लन ने 15 सितंबर 2004 को मैच में 10 ओवरों में 29 रन देकर पांच विकेट लिए थे। उन्होंने यह मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ साउथेम्पटन में खेला था। तब उन्होंने अपने 10 ओवरों में से चार ओवर मेडन भी डाले थे।
जैक कैलिस :-

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (Champions Trophy) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए 1 नवंबर 1998 को 30 रन देकर पांच विकेट लेने का यह कारनामा किया था। तब इस मैच में उन्होंने 7.3 ओवर गेंदबाजी की थी। वहीं इस मैच में उनकी इकॉनमी रेट 4.0 की रही थी।
जैकब ओरम :-

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार गेंदबाजी ऑलराउंडर जैकब ओरम ने इस मेगा टूर्नामेंट में 9.4 ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट लिए थे। उन्होंने यह कारनामा संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ 10 सितंबर 2004 को द ओवल में किया था। इस मैच में उनकी इकॉनमी रेट 3.72 की रही थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।