Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आगामी 19 फरवरी से होने वाली है। इस बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल हैं। इस लिस्ट में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। जबकि इस लिस्ट में शीर्ष पर न्यूजीलैंड का खिलाड़ी है।
Champions Trophy नाथन एस्टल :-
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नाथन एस्टल के नाम पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।

उन्होंने साल 2004 के (Champions Trophy) टूर्नामेंट में द ओवल स्टेडियम में संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम के खिलाफ खेलते हुए 117 गेंदों में नाबाद 145 रन बनाए थे। तब हमें उनकी इस शतकीय पारी में 13 चौके और 6 छक्के देखने को मिले थे।
एंडी फ्लावर :-

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लावर ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेलते हुए 164 गेंदों में 145 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी यह पारी साल 2002 में आई थी। उन्होंने यह कारनामा कोलंबो में भारत के खिलाफ खेलते हुए किया था। इस मैच में उनके बल्ले से कुल 13 चौके आए थे।
सौरव गांगुली :-

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आते हैं। साल 2002 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए 142 गेंदों में नाबाद 141 रन बनाए थे। उनकी यह पारी नैरोबी के मैदान पर आई थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के भी लगाए थे।
सचिन तेंदुलकर :-

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में 128 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली थी। उनकी यह शानदार पारी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए आई थी। उन्होंने यह कारनामा ढाका के मैदान पर खेलते हुए किया था। उनकी इस पारी में हमें 13 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले थे।
ग्रीम स्मिथ :-

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ आते हैं। उन्होंने साल 2009 में सेंचुरियन के मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए 134 गेंदों में 141 रनों की शानदार पारी खेली थी। तब उनकी इस शतकीय पारी में हमें 16 शानदार चौके भी देखने को मिले थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।