Full List of Players Ruled Out of Champions Trophy 2025 Due to Injury: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट 19 फरवरी से 09 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी। कई बड़े खिलाड़ी चोट के चलते इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आठ साल बाद वापसी कर रहे इस टूर्नामेंट से अब तक 9 प्रमुख खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उसके चार बड़े और प्रमुख खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा, भारत को भी एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के चलते फाइनल स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।
यहाँ हम आपको चोटिल होने के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए खिलाड़ियों की पूरी सूची – Full List of Players Ruled Out of Champions Trophy 2025 Due to Injury
1. जसप्रीत बुमराह (भारत)

भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने 11 फरवरी की रात इस खबर की पुष्टि की। बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था।
2. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 2023 वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को 12 जनवरी को इस टूर्नामेंट के लिए कप्तान घोषित किया गया था, लेकिन 6 फरवरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद लगी चोट के चलते वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं।
3. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी आगामी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। 34 वर्षीय हेजलवुड को ब्रिसबेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान हिप इंजरी हुई थी, जिससे अब तक रिकवर ना हो पाने के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होना पड़ा।
4. मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श 31 जनवरी को पीठ की समस्या के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान के अनुसार, मिशेल मार्श को कमर में लगातार दर्द और परेशानी हो रही है, जिसके चलते वे पूरे सीजन के लिए बाहर रह सकते हैं।
5. एनरिक नॉर्किया (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में चुने गए थे, लेकिन 15 जनवरी को पीठ की चोट के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा। 9 फरवरी को उनकी जगह ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया। नॉर्किया ने अपना आखिरी वनडे मैच 9 सितंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
6. जैकब बेथेल (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के 21 वर्षीय बल्लेबाज जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। बेथेल को 6 फरवरी को भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे में यह चोट लगी थी।
7. मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 12 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, उनके बाहर होने का कारण अभी तक नहीं बताया गया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि उन्हें दूसरे श्रीलंका टेस्ट के दौरान बाईं एड़ी में परेशानी हुई थी।
8. साइम अयूब (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज साइम अयूब को दूसरे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में टखने में चोट लगी थी, जिसके चलते वह इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं बना सके।
9. अल्लाह गजनफर (अफगानिस्तान)

18 वर्षीय अफगान स्पिनर अल्लाह गजनफर 11 फरवरी को घोषित की गई अफगानिस्तान की फाइनल स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना सके। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि, गजनफर को हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर L4 वर्टिब्रा में फ्रैक्चर हुआ था, जिससे उबरने में उन्हें कम से कम चार महीने लगेंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।