IND vs ENG 3rd ODI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 356 रनों विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली, जबकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाया।
IND vs ENG 3rd ODI: गिल का धमाकेदार शतक, कोहली और श्रेयस का योगदान

भारत की इस शानदार जीत के हीरो रहे शुभमन गिल, जिन्होंने अपने 50वें वनडे में 112 रनों की लाजवाब पारी खेली। गिल के अलावा श्रेयस अय्यर ने 78 और विराट कोहली ने 52 रनों की अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं, जिससे भारत ने 356 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। हालांकि, इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद (4/64) ने शानदार गेंदबाजी की और अगर वह ऐसा प्रदर्शन न करते, तो भारत का स्कोर और भी बड़ा हो सकता था।
भारत के बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन अंतिम ओवरों में टीम थोड़ा लड़खड़ा गई और आखिरी 7 गेंदों में 3 विकेट गंवा दिए। फिर भी, केएल राहुल (40) और लोअर ऑर्डर की छोटी-छोटी पारियों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत, लेकिन फिर बिखर गया मध्यक्रम

357 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत तेज रही। 18 ओवर तक उनका स्कोर 126/2 था और ऐसा लग रहा था कि वे मुकाबले में बने रहेंगे। लेकिन जैसे ही मध्यक्रम की जिम्मेदारी आई, इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम ने महज 49 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए और पूरी पारी 214 रन पर सिमट गई।
गस एटकिंसन (38) और टॉम बैंटन (38) ने सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन जब एक गेंदबाज आपकी टीम के टॉप स्कोरर में शामिल हो जाए, तो समझना मुश्किल नहीं कि बल्लेबाजों ने कितनी निराशा फैलाई।
गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अक्षर पटेल (2/22) और हर्षित राणा (2/31) ने इंग्लैंड के मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ दी। कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह ने भी अहम योगदान दिया, जिससे इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी।
शुभमन गिल बने मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारत की इस धमाकेदार जीत में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सबसे अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। गिल ने तीसरे वनडे में 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिससे भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया। पूरी सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने तीन मैचों में क्रमशः 87, 60 और 112 रन बनाए।
भारत की दमदार तैयारी, इंग्लैंड के लिए सवालों की भरमार
इस सीरीज के बाद भारत पूरी तरह से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार नजर आ रहा है। टीम संतुलित है, बल्लेबाज फॉर्म में हैं और गेंदबाज भी लय में दिख रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम को अब कई सवालों के जवाब ढूंढने होंगे, क्योंकि उनका पहला मुकाबला 22 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया से है। दूसरी ओर, भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होगा। इस प्रदर्शन के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत दूसरी ICC ट्रॉफी जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बन चुका है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।