PAK vs SA: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कराची में खेले गए ट्राई-सीरीज के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा सफल रन चेज करते हुए 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा।
दक्षिण अफ्रीका ने की शानदार बल्लेबाजी
इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 352/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान और सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा (82), मैथ्यू ब्रीट्ज़के (83) और हेनरिक क्लासेन (87) ने अपनी टीम बेहतरीन पारियां खेलीं। क्लासेन ने डेथ ओवरों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी (2/66) सबसे सफल गेंदबाज रहे, लेकिन अन्य गेंदबाज महंगे साबित हुए। हारिस रऊफ की गैरमौजूदगी में मोहम्मद हसनैन (8 ओवरों में 72 रन) ने अपनी गेंदबाजी से टीम को काफी निराश किया। इसके अलावा, नसीम शाह भी महंगे साबित हुए।
रन चेज में पाकिस्तान ने की ताबड़तोड़ शुरूआत

353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाजों ने पहले 10 ओवरों में स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया। फखर जमान (28 गेंदों पर 41 रन) ने शुरूआत में आक्रामक बल्लेबाजी की, जिससे टीम ने पॉवरप्ले में दो विकेट गँवाने के बावजूद 91 रन बनाए। हालांकि, बाबर आजम (19 गेंदों पर 23 रन) और साऊद शकील (16 गेंदों में 15 रन) कुछ खास कमाल नहीं कर सके।
PAK vs SA: मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा की 260 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को दिलाई ऐतिहासिक जीत

91 के स्कोर पर 3 विकेट गँवा देने के बाद पाकिस्तान की टीम एक बार फिर मुश्किल में आ गई थी, लेकिन उसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और उप-कप्तान सलमान अली आगा ने चौथे विकेट के लिए 260 रनों की बड़ी साझेदारी की। उनकी इस साझेदारी के चलते पाकिस्तान ने 49 ओवरों में जीत हासिल कर ली, जो वनडे क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा रन चेज रहा।
इस मुकाबले में जहां एक ओर मोहम्मद रिजवान ने 128 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 122* रनों की नाबाद पारी खेली, तो वहीं दूसरी ओर सलमान अली आगा ने 103 गेंदों पर 130.1 की स्ट्राइक रेट से 134 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए। आगा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
जीत के साथ फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका हुआ ट्राई-सीरीज से बाहर
इन ऐतिहासिक जीत के साथ पाकिस्तान ने ट्राई-सीरीज के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका फाइनल की रेस से बाहर हो गई। पाकिस्तान को अब शनिवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ना है।

पाकिस्तान को इस सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद, न्यूजीलैंड ने अपने दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को भी आसानी से हराया था। इसीलिए, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, पाकिस्तान शानदार फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड से अपनी पिछली हार का बदला लेकर खिताब जीत पाती है या नहीं!
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।