Highest Score in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने मे अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। भारतीय टीम के पाकिस्तान ना जाने पर इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा और भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। लेकिन उससे पहले आपके मन यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर कौन सी टीम का है तो आइए जानते हैं ऐसे टॉप 5 टीमों के बारें मे जिसके नाम चैंपियंस ट्रॉफी मे सबसे बड़ा स्कोर दर्ज हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें | Highest Score in Champions Trophy
5. श्रीलंका – Sri Lanka

साल 2017 ओवल के मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 321 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मैच मे भारत की तरफ से शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी लेकिन उनकी इस पारी पर श्रीलंकाई बल्लेबाज भारी पड़ गए थे और भारत के द्वारा दिए गए इस स्कोर को श्रीलंकाई टीम ने बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया था। बता दें कि, श्रीलंका की तरफ से दनुष्का गुनाथिलका ने 79 और कुशल मेंडिस ने 89 रनों की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी।
4. इंग्लैंड – England Cricket Team

2009 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट मे साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया, जिस मुकाबले मे इंग्लैंड की टीम ने अफ्रीका के सामने 323 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवरों मे 9 विकेट खोकर मात्र 301 रनों पर ही सिमट गई थी।
3. भारत – Team India

भारतीय टीम का नाम इस लिस्ट मे तीसरे स्थान पर है और उसने साल 2013 मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले मे 7 विकेट खोकर 331 रन बनाए थे। बता दें कि, कोरडिफ़ के मैदान पर खेले गए मैच मे भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मुकाबले में 114 रनों की पारी खेली थी और इस मैच मे अफ्रीकी टीम मात्र 305 रनों पर सिमट गई थी इस तरह से यह मुकाबला भारत ने 26 रनों से अपने नाम किया था।
2. पाकिस्तान – Pakistan

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2017 मे चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच मे पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे। जबाब में उतरी भारतीय टीम 33.3 ओवरों मे मात्र 158 रनों पर सिमट गई थी और इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 180 रनों से जीत कर खिताब अपने नाम किया था।
1. न्यूजीलैंड – New Zealand

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास मे सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है। कीवी टीम ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिकी टीम 42.4 ओवरों मे 137 रन बनकर पूरी तरह से सिमट गई थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।