ICC Champions Trophy Winners Team: इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है। इसका फाइनल मैच रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाने वाला है। इसके बाद इस सत्र के विजेता का पता लगेगा। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साल 2006 और 2009 में इसका खिताब जीता था। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2013 में इस ट्रॉफी को पाने नाम किया था। इसके अलावा वह साल 2002 में श्रीलंका की टीम के साथ इसकी संयुक्त विजेता रही थी।

इस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को विश्व कप के बाद सबसे प्रतिष्ठित एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में जाना जाता है। इसको भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ही आयोजित करती है। इस चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले संस्करण का आयोजन साल 1998 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था।
पहली चैंपियंस ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका ने जीती थी :-
उस समय यह आईसीसी टूर्नामेंट को नॉकआउट ट्रॉफी कहा जाता था। क्यूंकि उस समय यह प्रतियोगिता नॉकआउट फॉर्मेट में खेली गई थी। उस समय इसके फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर इसकी पहली चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

उस समय इसके पहले कुछ संस्करण आईसीसी के सहयोगी सदस्य देशों में आयोजित किए गए थे ताकि इन क्षेत्रों में क्रिकेट खेल की लोकप्रियता को बढ़ाया जा सके। इसके बाद साल 2000 में यह टूर्नामेंट केन्या में आयोजित किया गया था। वहीं साल 2002 में इस टूर्नामेंट का नाम बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी और मिनी विश्व कप रखा गया था। उस समय इस टूर्नामेंट के प्रारूप में कुछ बदलाव किया गया था। फिर साल 2002 के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों ने राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में मुकाबले खेले थे।

इनमें सेमीफाइनल और फाइनल जैसे नॉकआउट मैच शामिल किए गए थे। इसके बाद साल 2009 के संस्करण से केवल शीर्ष आठ ODI टीमें (जो आईसीसी रैंकिंग के आधार पर पहले से तय की गई कटऑफ तारीख तक योग्य होती हैं) ही चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेती हैं। तभी तो अब तक के इन आठ संस्करणों में से सात अलग-अलग टीमों ने यह खिताब हासिल किया है। इसके बारें में हम आपको यहां पर इसकी जानकारी दे रहे हैं।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अभी तक के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम ही सबसे सफल टीमें रही हैं। क्यूंकि इन दोनों टीमों ने यह टूर्नामेंट दो बार जीता हुआ है। भारतीय टीम ने पहली बार साल 2002 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ संयुक्त विजेता के रूप में इस ट्रॉफी को जीतकर अपने नाम किया था।

उस समय बारिश होने की वजह से इस फाइनल मैच के दोनों दिनों को रद्द करना पड़ा था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2006 और 2009 में इस ट्रॉफी को जीता था। यही टीम अभी तक इस चैंपियंस ट्रॉफी को सफलतापूर्वक डिफेंड करने वाली एकमात्र टीम रही है। इसके अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमों ने भी इस प्रतिष्ठित 50-ओवर टूर्नामेंट को एक-एक बार जीता है।
चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीमों की पूरी सूची इस प्रकार है :-
1998: दक्षिण अफ्रीका
2000: न्यूजीलैंड
2002: भारत और श्रीलंका (संयुक्त विजेता)
2004: वेस्टइंडीज
2006: ऑस्ट्रेलिया
2009: ऑस्ट्रेलिया
2013: भारत
2017: पाकिस्तान
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।