IND vs AUS, Cooper Colony included in Australian team in place of Matthew Short: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत टीम इंडिया से होने वाली है लेकिन, उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलामी बल्लेबाज के रूप में बड़ा झटका लगा है। इस खिलाड़ी के गैरमौजूदगी में यूवा खिलाड़ी कूपर कोलोनी को ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल किया गया हैं।
भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 4 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू शार्ट को टीम से बाहर होना पड़ा है। उनके बाहर होने की वजह अफगानिस्तान के मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए उन्हें पैर में लगी चोट है।
टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शोर्ट की जगह युवा खिलाड़ी कूपर कोलोनी को अपने टीम में शामिल किया है। 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में माहिर है और वह अपनी उम्दा बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं।
मैथ्यू शॉर्ट चोट के चलते हुए ऑस्ट्रेलियन टीम से बाहर

बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते हुए पैर में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा है। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बाते कि शॉर्ट सही से चल भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, पहले हमें लगा था कि मुकाबले के बीच में मिले ब्रेक में वो रिकवर कर जाएंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ।
मैथ्यू शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी और उस रोमांचक मुकाबले में उन्होंने 66 गेंदों में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उसके अलावा शॉर्ट ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 15 गेंदों में 20 रन बनाए थे। इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में उन्होंने 2 मैचों में 83 रन बनाए थे। हालांकि, यह मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।
मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोलोनी को टीम में किया गया है शामिल
21 वर्षीय कूपर कोनोली की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री पर ICC की टेक्निकल कमेटी की तरफ से मुहर लग चुकी है। कूपर टीम के ट्रेवलिंग रिजर्व का हिस्सा थे। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने अब तक 3 वनडे मुकाबले खेले है, जिसमे उनके बल्ले से 10 रन आए हैं लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अपनी टीम के लिए कोई भी यिगादान नहीं दिया है।
पारी की शुरुआत कर सकते हैं कूपर कोलोनी?

21 वर्षीय युवा खिलाड़ी कूपर कोलोनी को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता हैं। हालांकि, कंगारू टीम में पहले से ही विस्फोटक बल्लेबाज जैक फ्रेजर सलामी बल्लेबाज के रूप में पहले से ही टीम में मौजूद हैं लेकिन कूपर के रहने से टीम में गेंदबाजी का विकल्प रहेगा। यही कारण हैं कि, फ्रेजर किम जगह इस युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।